बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भारत की इन 5 खूबसूरत जगहों पर जाएं
अगर फिल्मों और वेब सीरीज में बर्फबारी देखकर आपका भी मन किसी ऐसी जगह पर जाने का करता है, जहां बर्फबारी होती हो तो बता दें कि भारत में भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं। यहां जाकर आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कैंपिंग करने से लेकर आइस स्केटिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए आज हम आपको बर्फबारी वाले 5 सबसे शानदार पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं।
मनाली (हिमाचल प्रदेश)
मनाली भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, जहां दिसंबर से फरवरी तक आपको बर्फबारी देखने को मिल सकती है। यह हिल स्टेशन उन लोगों के लिए भी एक स्वर्ग है, जो रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठना पसंद करते हैं। सर्दियों का असली आनंद लेने के लिए इस हिल स्टेशन से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए आपका यहां जाना तो बनता है।
कुफरी (हिमाचल प्रदेश)
कुफरी भी एक हिल स्टेशन है, जो शिमला के नजदीक है। यहां तो सर्दियां अक्टूबर में ही शुरू हो जाती हैं और मार्च तक चलती हैं। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए ये भारत में एक बेहतरीन विकल्प है, जहां आपको शांत सड़कों से लेकर खूबसूरत दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा। यहां आप स्नोबॉल-फाइटिंग, ट्रेकिंग और आइस स्केटिंग जैसे बहुत-सी चीजें कर सकते हैं।
औली (उत्तराखंड)
बर्फबारी के लिए उत्तराखंड का औली सबसे ज्यादा मशहूर है। इसके अलावा यह खूबसूरत पर्यटन स्थल पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए भी प्रसिद्ध है। नवंबर के पहले हफ्ते से यहां बर्फबारी शुरू होती है, जिसका आनंद लेने के लिए कई पर्यटक हर साल यहां आते हैं। यहां ओक के पेड़ और पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देखने में बहुत आनंद आता है। अगर आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो औली घूमने जरूर जाएं।
लद्दाख
सर्दियों में लद्दाख बेहद खूबसूरत दिखने लगता है। यहां पर घूमना आपके जीवन का सबसे यादगार लम्हा बन सकता है। सर्दियों में यहां पर झीलें जमने लगती हैं और तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने लगता है। एडवेंचर के शौकीन अक्सर सर्दियों के मौसम में यहां घूमने आते हैं और कुछ क्षेत्रों में ट्रेकिंग और स्कीइंग करना पसंद करते हैं। जिन्हें ठंड पसंद नहीं है, वो अप्रैल से जुलाई के बीच यहां घूमने का आनंद जरूर उठाएं।
कश्मीर
कश्मीर में सर्दियों के समय घूमने के लिए सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम सबसे अच्छी और लोकप्रिय जगह हैं। बर्फ के चादर से ढके ये इलाके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। सर्दियों में यहां का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस के नीचे गिरने लगता है। यहां पर आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग कर सकते हैं। हर साल यहां नवंबर महीने से बर्फबारी शुरू होकर जनवरी के आखिरी सप्ताह तक होती रहती है।