नया साल 2023: नया लुक देने के लिए घर को इन 5 तरीकों से सजाएं
अगर आप अपने घर की सजावट से ऊब चुके हैं तो आपको आने वाले नए साल पर अपने घर को एक नया लुक जरूर देना चाहिए। हालांकि, अगर आप सजावट के लिए जेब पर पड़ने वाले बोझ के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसकी चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको घर सजाने के लिए पांच बजट फ्रेंडली तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप बिना ज्यादा खर्च किए घर को सजा सकते हैं।
हल्के फर्नीचर चुनें
नए साल पर घर सजाने के लिए भारी और महंगे फर्नीचर की कोई जरूरत नहीं है। अब हल्के फर्नीचर वापस से चलन में है, इसलिए इस बार अखरोट की लकड़ी या सागौन की लकड़ी की बजाए ऐश या ओक जैसी हल्की लकड़ी का चयन करें। वहीं अगर पुराने फर्नीचर को वापस से कलर करवाने का सोच रहें हैं तो चॉकलेट या कॉफी जैसे रंगों की जगह इस बार हल्के रंगों का इस्तेमाल करें।
पैटर्न वाले कारपेट का करें चयन
सही आकार के कारपेट को शामिल करने से लिविंग रूम का पूरा लुक बदल जाता है और यह कमरे को स्टाइलिश रूप देता है। इस साल एक ऐसा कारपेट खरीदें, जो आपके फर्नीचर से मैच करें। साथ ही दीवार और कारपेट के किनारों के बीच लगभग 10-20 इंच की खाली जगह हो। लिविंग रूम को एक शानदार लुक देने के लिए एक वाइब्रेंट रंग और पैटर्न वाला कारपेट का चयन किया जा सकता है।
स्टूल, सेंटर टेबल और वॉल आर्ट को चुनें
लिविंग रूम को अत्यधिक खूबसूरत और मेहमानों के लिए आरामदायक बनाने के लिए स्टूल, ओटोमैन और साइड चेयर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा ग्लास सेंटर टेबल की जगह मार्बल स्लैब वाला टेबल का चयन करें। मार्बल का रंग घर के फर्नीचर से मैचिंग और ठोस होना चाहिए। लिविंग रूम की दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए ऑनलाइन वॉल आर्ट आइटम खरीदें या फिर शो पीस या पॉट जैसी सुंदर चीजों से सजाएं।
आंगन में इन चीजों को जरूर रखें
शाम के समय घर के आंगन में बैठकर चाय की चुस्कियां लेने का मजा ही अलग है, इसलिए इस जगह को भी अच्छे से सजाएं। इसके लिए जूट या फिर केन का फर्नीचर इस्तेमाल करें और उनको रंग-बिरंगी गद्दियों से सजा दें। इसी के साथ सुंदर क्रॉकरी का भी इस्तेमाल करें। इससे घर का आंगन बेहद खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा आंगन को खूबसूरत फूलों वाले पौधों से सजाएं और बड़े आंगन में एक झूला जरूर लगाएं।
लाइट्स का इस्तेमाल भी है जरूरी
लाइट्स किसी भी रूम को हाइलाइट करने में अहम भूमिका अदा करती हैं बशर्ते यह सही जगह पर हो लगी। नए साल के खास मौके पर घर को सजाने और आकर्षक बनाने के लिए किनारों पर लैंप का इस्तेमाल जरूर करें। कुछ लोग रूम के दीवार पर भी लाइट्स सजाते हैं, जो रात के समय बेहद खूबसूरत दिखती है। आप भी किसी अच्छी सी डिजाइन का चयन करके दीवार पर उसी डिजाइन में लाइट्स लगा सकते हैं।