रोमछिद्रों को बड़ा करने का कारण बन सकती हैं स्किन केयर से जुड़ी ये गलतियां
आमतौर पर लोग रोमछिद्रों के बड़े होने का कारण अतिरिक्त तेल, डेड स्किन सेल्स, गंदगी और कीटाणु आदि को मानते हैं, लेकिन इनके अलावा स्किन केयर से जुड़ी कुछ गलतियां भी इसकी जिम्मेदार हो सकती हैं। कभी-कभी त्वचा का बेहतर तरीके से ध्यान रखने के चक्कर में लोग अनजाने में अपनी त्वचा को ही नुकसान पहुंचा देते हैं। आइए आज कुछ ऐसी स्किन केयर से जुड़ी गलतियों के बारे में जानते हैं, जो रोमछिद्रों को बड़ा कर सकती हैं।
ब्लोटिंग पेपर का अधिक इस्तेमाल करना
तैलीय त्वचा वालों को अक्सर ब्लोटिंग पेपर की जरूरत पड़ती है क्योंकि इससे त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद मिलती है। हालांकि, इसे बार-बार इस्तेमाल करने से त्वचा को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। दरअसल, त्वचा के लिए तेल की एक पतली परत जरूरी है और ब्लोटिंग पेपर के लगातार इस्तेमाल से यह हट जाती है तो आपकी त्वचा को तेल का अधिक उत्पादन करना पड़ता है, जिसके कारण रोमछिद्र प्रभावित होकर बड़े हो जाते हैं।
अधिक स्क्रब करना
त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए स्क्रब का उपयोग अच्छा माना जाता है, लेकिन अति तो किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती है। अगर आप त्वचा पर अधिक स्क्रब करते हैं तो ऐसा करने से त्वचा रूखी हो सकती है और रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे ये अपने आस-पास से धूल को सोखकर बड़े होने लगते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप महीने में सिर्फ तीन-चार बार ही त्वचा की सही तरह से स्क्रबिंग करें।
गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना
आमतौर पर लोग अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसी चीजें शामिल कर लेते हैं, जिनसे उन्हें फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। दरअसल कोकोआ बटर, नारियल तेल और लैनोलिन क्रीम आदि का इस्तेमाल करने से चेहरे के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं या बड़े होने लगते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे पर एक अच्छी फेस लगाएं और तेल आदि को अपने शरीर पर इस्तेमाल करें।
मेकअप से बार-बार टचअप करना
अमूमन महिलाएं बार-बार मेकअप से टचअप करती रहती हैं, लेकिन ऐसा करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। दिन के समय मेकअप स्वाभाविक रूप से खराब हो सकता है, इसलिए इसे थोड़ा सा टचअप करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन बार-बार और हर थोड़ी देर में ऐसा करना गलत है। दरअसल, त्वचा तेल का उत्पादन करती है और ऐसे में त्वचा पर बार-बार मेकअप लगाने से तेल, गंदगी और मेकअप मिलकर रोमछिद्र को बड़ा कर सकते हैं।