मजेदार वीकेंड के लिए करें केनी सेबेस्टियन के लाइव शो का रुख, दिल्ली में बिखेरेंगे जलवा
स्टैंडअप कॉमेडी ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय युवाओं को खूब आकर्षित किया है। भारत में स्टैंडअप कॉमेडी को लोकप्रिय बनाने वालों की सूची में 32 वर्षीय लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन केनी सेबेस्टियन का नाम भी शामिल है। अगर आप केनी की स्टैंडअप कॉमेडी का मजा लेना चाहते हैं तो इस वीकेंड दिल्ली में ही उनका लाइव शो आयोजित होने वाला है। आइए आपको केनी के शो के प्रवेश शुल्क और समय के बारे में बताते हैं।
कॉमेडी का धमाका लेकर लौटे हैं केनी
केनी अपने छठे कॉमेडी स्पेशल शो "प्रोफेसर ऑफ टॉमफूलरी" के साथ वापस आ रहे हैं। वह अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के साथ दिल्ली में कॉमेडी का धमाका करने वाले हैं। केनी की खासियत है कि वह अपनी ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी के साथ अपने दिल की बात कह जाते हैं। इसके चलते ही वह दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहे हैं। केनी अब तक जयपुर, चंडीगढ़, कोच्चि, मैंगलोर और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में सफलतापूर्वक लाइव शो कर चुके हैं।
कब और कहां होगा केनी का लाइव कॉमेडी शो?
केनी का शो 4 मार्च को नई दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर स्थित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में देखा जा सकता है। इसके बाद वह चेन्नई और बेंगलुरू में भी लाइव कॉमेडी करेंगे और फिर वह अपने अंतरराष्ट्रीय दौरों के लिए तैयार हैं। यह शो रात 8 बजे शुरू होने वाला है और इसका प्रवेश शुल्क 799 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। केनी का शो को बुक करने के लिए आप उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर विजिट कर सकते हैं।
केनी के अंतरराष्ट्रीय दौरे की सूची
कौन है केनी सेबेस्टियन?
केनी भारत के नामचीन स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक है। उन्होंने साल 2008 में अपने करियर की शुरूआत की थी और तब से उन्होंने भारत और दुनियाभर में कई शो और उत्सवों में अपनी कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। केनी कॉमेडी करने के अलावा एक संगीतकार और फिल्म निर्माता भी है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से हमेशा ही लोगों की वाहवाही लूटी है।
'प्रोफेसर ऑफ टॉमफूलरी' क्या है?
केनी के नेटफ्लिक्स शो का नाम "द मोस्ट इंट्रेस्टिंग पर्सन इन द रूम" रखा गया है, जहां उन्होंने कॉमेडी में खुद को "प्रोफेसर ऑफ टॉमफूलरी" के रूप में संदर्भित किया। शो में केनी ने ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी की अपनी अनूठी शैली का प्रदर्शन किया है, जो रोजमर्रा की जिंदगी की स्थितियों पर उनकी मजाकिया टिप्पणियों को प्रस्तुत करती है। इसमें उन्होंने रिश्तों, सोशल मीडिया, खान-पान और यात्रा सहित कई विषयों को शामिल किया है।