इन तरीकों से मोमबत्ती का इस्तेमाल करके कई कामों को बनाएं आसान
आमतौर पर लोग मोमबत्ती को जलाने के बाद उसके बचे हुए हिस्से को फेंक देते हैं। शायद आप भी अब तक ऐसा ही करते आ रहे होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि आप चाहें तो मोमबत्ती के उन हिस्सों का कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपकर आप मोमबत्ती के द्वारा अपने कई मुश्किल कामों को आसान बना सकते हैं।
बैग या पेंट की चैन को करें सही
अगर किसी कारणवश आपके किसी बैग या फिर पेंट की चैन जाम हो गई है तो उसे ठीक करने के लिए आप मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप खराब हुई चैन पर मोमबत्ती को अच्छी तरह से रगड़ें और उसे बंद करने की कोशिश करें। यकीनन इसके इस्तेमाल में खराब हुई चैन फिर से पहले जैसा काम करने लगेगी। इसी तरह आप चाहें तो अपने किसी अन्य चीज की भी चैन आसानी से ठीक कर सकते हैं।
फर्नीचर में लगे खरोंच के निशान करें दूर
लकड़ी के फर्नीचर पर खरोंच लगना एक आम बात है, लेकिन इसके कारण फर्नीचर देखने में काफी गंदा और पुराना लगता है। अगर आपके घर में भी लकड़ी का फर्नीचर है और उस पर काफी सारी खरोंच लगी हुई हैं तो उसे हटाने के लिए आप मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फर्नीचर को सबसे पहले साफ करें, फिर खरोंच से प्रभावित जगह पर मोमबत्ती को अच्छे से रगड़े। इसके बाद फर्नीचर को पॉलिश कर दें।
चमकाएं जूते
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन आप चाहें तो मोमबत्ती को शू पॉलिश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने जूतों की गंदगी को किसी साफ कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ दें। इसके बाद मोमबत्ती को आराम-आराम से जूते पर रगड़े। रगड़ने के बाद जूतों पर शू ब्रश को अच्छे से फेरा दें। ऐसा करने से आपके जूते नए जैसे चमक जाएंगे।
जंग लगे खिड़की या दरवाजे को करें ठीक
अगर आपके घर के दरवाजे या फिर खिड़की पर जंग लगया है और इस वजह से आपको उन्हें खोलने और बंद करने में बहुत परेशानी होती है तो अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए आप मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस दरवाजे और खिड़की में लगे लोहे के नट-बोल्ट पर मोमबत्ती को गर्म करके लगाएं। इसके बाद एक-दो बार खिड़की और दरवाजे को बंद करे और खोलें। इससे वे ठीक हो जाएंगे।