दुर्गा पूजा के दौरान पुरुष अपनाएं ये पांच फैशन टिप्स, लगेंगे बहुत ही आकर्षक
दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। राज्य में इसकी पांच दिनों तक धूम रहती है। ऐसे में लोग इस पांच दिवसीय उत्सव के लिए जल्दी खरीदारी शुरू कर देते हैं और प्रत्येक दिन अलग कपड़े और स्टाइल को समर्पित होता है। हालांकि, इसके लिए महिलाओं के पास फैशन के बहुत सारे विकल्प होते हैं, लेकिन पुरुषों का क्या? आइए आज हम पुरुषों के लिए पांच फैशन टिप्स देते हैं।
गहरे रंग की पैंट के साथ सफेद रंग की कैजुअल शर्ट पहनें
यह कॉम्बिनेशन सबसे अच्छे और सबसे आरामदायक आउटफिट्स में से एक है। इसे आप दुर्गा पूजा के दौरान पहन सकते हैं। गहरे रंग की पैंट और सफेद रंग की कैजुअल शर्ट से एक क्लासिक लुक क्रिएट होता है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। हालांकि, पैंट के साथ एम्ब्रॉयडरी वाली कैजुअल शर्ट भी पहन सकते हैं, लेकिन इसके लिए व्हाइट स्नीकर्स की जरूरी रहेगा।
गहरे रंग के ट्राउजर के साथ फ्लोरल प्रिंट वाली शर्ट
अगर आप इस सीजन में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो कैजुअल के साथ रेट्रो लुक चुनें। इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट का चयन कर सकते हैं। यह शर्ट निश्चित रूप से एक स्टेटमेंट पीस है और यकीन मानीए इससे आपको काफी अच्छा स्टाइलिश लुक मिलेगा। आप चाहें तो मिंट ग्रीन या स्काई ब्लू रंग की फ्लोरल शर्ट को ब्लैक, ब्राउन या डार्क ग्रे रंग के ट्राउजर के साथ टिमअप करके भी पहन सकते हैं।
स्किनी फिट पायजामा और पतला कुर्ता
दुर्गा पूजा का मौका हो और एथनिक वियर की बात न की जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस तरह के त्योहारों पर एथनिक कपड़े बहुत अच्छे लगते हैं। पुरुष दुर्गा पूजा के अवसर पर स्किनी फिट पायजामे और पतले कुर्ते को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं। वह चाहें तो नीले, लैवेंडर या गहरे भूरे रंग के पतले खादी या लिनन कुर्ते के साथ सफेद रंग का स्किनी फिट पायजामा पहन सकते हैं।
जोधपुरी पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ता पहनें
आप चाहें तो दुर्गा पूजा के पांचों दिन में से किसी एक दिन जोधपुरी पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ता भी पहन सकते हैं। इससे आपको एक स्मार्ट, डिसेंट और स्टाइलिश लुक मिलेगा। बेहतर होगा कि आप रोल्ड-अप स्लीव्स के साथ शॉर्ट कुर्ता चुनें और इसे जोधपुरी पैंट, क्रॉप्ड ट्राउजर या कॉटन पैंट के साथ टिमअप करके पहनें। आप कुर्ते में गहरे नीले या सफेद रंग को चुन सकते हैं।
क्लासिक डेनिम जींस
पुरुषों द्वारा जींस को इतने बड़े पैमाने पर पसंद किए जाने के कारण ही आजकल बाजारों में उनके लिए कई शेड्स और डिजाइन में जींस मौजूद हैं। हालांकि, दुर्गा पूजा के दौरान पुरुष सिर्फ नीले रंग की डेनिम जींस को ही अपने फैशन का हिस्सा बनाएं। इसका मुख्य कारण यह है कि डेनिम जींस आरामदायक होने के साथ-साथ काफी समय से फैशन में है और आप इसे किसी भी तरह के अपरवियर के साथ पहन सकते हैं।