दिल्ली: 9 सितंबर को चांदनी चौक में आयोजित होगा शॉपिंग फेस्टिवल, जानिए इसकी विशेषताएं
दिल्ली के चांदनी चौक में 9 सितंबर को चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री और शहर के कुछ स्थानीय ट्रेड यूनियनों द्वारा शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस एक दिवसीय मेले का मुख्य उद्देश्य बाजार की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और लोगों को चांदनी चौक के मशहूर खान-पान समेत कपड़ों के उद्योग से जोड़ना है। इसमें 5,000 से अधिक व्यापारी सर्वश्रेष्ठ भोजन, फैशन और लोक-प्रदर्शन की पेशकश करेंगे। आइए इस मेले की विशेषताएं जानते हैं।
इस खास आयोजन में लगेंगे कई स्टॉल
इस मेले के दौरान जहां एक तरफ बेहतरीन डिजाइन वाली साड़ी, लहंगे, सूट और दुपट्टे आदि के स्टॉल लगे होंगे, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की मशहूर चाट-पकौड़ी भी इस आयोजन का आकर्षण केंद्र होंगी। ऐसे में आप सही कीमतों में खरीदारी करते हुए टिक्की, छोले-भटूरे, दही भल्ले, गोल गप्पे, दौलत की चाट आदि खान-पान की चीजों का स्वाद ले सकते हैं। इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो भी आयोजित किए जाएंगे।
बॉलीवुड हस्तियों और राजनेताओं को भी किया गया है आमंत्रित
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इस कार्यक्रम के बारे में बात करते करते हुए कहा, "इसके लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा। साथ ही इसमें बॉलीवुड हस्तियों, राजनेताओं, मीडिया संगठनों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा।"
विभिन्न प्रदर्शनियां और कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
आयोजक पर्यटकों के मनोरंजन के लिए इस मेले में गेम जोन, लोक गीत और नृत्य प्रदर्शन समेत तरह-तरह के कार्यक्रम स्थापित करने की भी योजना बना रहे हैं। इस मेले में आगामी त्योहारों से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन करने वाली विभिन्न प्रदर्शनियां होंगी। CTI ने कहना है कि इस मेले से व्यापारियों को अपने उत्पाद सही दामों पर बेचने में मदद मिल सकती है क्योंकि इसमें हजारों लोगों के आने की संभावना है।
मेले की थीम
रिपोर्ट के अनुसार, CTI के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने कहा कि इस मेले का मकसद लोगों को चांदनी चौक की विविध और जीवंत संस्कृति का प्रदर्शन करना और व्यापक दर्शकों को राष्ट्रीय राजधानी के सबसे पुराने बाजार के बारे में बताना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस एक दिवसीय उत्सव की थीम 'व्यवसाय-से-उपभोक्ता और व्यवसाय-से-व्यवसाय' है। ब्रिजेश गोयल ने यह भी कहा कि इस मेले से व्यापारियों और ग्राहकों, दोनों को फायदा होगा।
दक्षिण दिल्ली के एक रिसॉर्ट में किया जाएगा 'सौभाग्यवती संस्करण' का आयोजन
चांदनी चौक में शॉपिंग फेस्टिवल के अलावा CTI ने 'सौभाग्यवती संस्करण' नामक जीवनशैली प्रदर्शनियों की एक श्रृंखला आयोजित करने के लिए दिल्ली अनस्टिच सलवार सूट एसोसिएशन (DUSSA) के साथ भी सहयोग किया है। इस आयोजन में लहंगा एसोसिएशन, ज्वैलर्स एसोसिएशन और मर्केंटाइल एसोसिएशन आदि संगठन शामिल होंगे। बता दें कि यह आयोजन दक्षिण दिल्ली में स्थित एक रिसॉर्ट में होने जा रहा है।