पुराने स्कार्फ को फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
अक्सर जब कोई स्कार्फ पुराना हो जाता है या कहीं से कट-फट जाता है तो उसका इस्तेमाल करने का मन ही नहीं करता।
हालांकि अगर आपके पास पुराने स्कार्फ का एक अच्छा खासा कलेक्शन है तो आप उन्हें फेंकने की बजाय कई यूनिक तरीकों से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप पुराने स्कार्फ को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
#1
कुशन कवर्स बनाएं
अगर आपके पास कुछ ऐसे पुराने सूती स्कार्फ हैं जो थोड़े-बहुत फट गए हैं या उन पर कोई जिद्दी दाग लग गया है तो आप इनसे कुशन कवर्स बना सकते हैं।
यकीनन रंग-बिरंगे कुशन कवर्स से आपका बैठक कक्ष खिल उठेगा।
स्कार्फ से कुशन कवर्स बनाते समय इनके नीचे कोई अन्य कपड़ा लगाना न भूलें। इससे कुशन कवर्स लंबे समय तक टिके रहेंगे।
#2
पर्दे बनाना भी है आसान
अगर आपके पास 15-20 पुराने स्कार्फ हैं जो कहीं से फटे हुए नहीं हैं तो आप इनका इस्तेमाल करके घर के लिए खूबसूरत और रंग-बिरंगा पर्दे तैयार कर सकते हैं।
वैसे तो मार्केट में पर्दे के लिए आपको कई तरह के फैब्रिक्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो पुराने स्कार्फ से भी पर्दा बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले 15-20 पुराने स्कार्फ को एक साथ किनारों से स्टिच करें और फिर इसे बतौर पर्दा इस्तेमाल करें।
#3
एप्रन बनाएं
अगर आपके पास तीन मोटे फैब्रिक वाले पुराने स्कार्फ हैं तो आप इनका इस्तेमाल करके एप्रन बना सकते हैं।
इसके लिए पहले दो स्कार्फ को एक किनारे से एप्रन के आकार में काट लें। अब इन्हें बीच से स्टिच कर लें। इसके बाद तीसरे स्कार्फ से तीन स्ट्रिप काटकर दो स्ट्रिप को कमर की तरफ से स्टिच करें और एक स्ट्रिप से गले का डिजाइन बना लें।
ऐसे आपका एप्रन तैयार हो जाएगा।
#4
बच्चों के लिए बनाएं खिलौने
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप पुराने स्कार्फ का इस्तेमाल करके उनके लिए भी खिलौने बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले जिस आकार का खिलौना बनाना चाहते हैं, उस आकार में एक स्कार्फ की डबल लेयर काट लें। अब इस डबल लेयर को एक-दूसरे के ऊपर रखें और इन्हें तीन तरफ से स्टिच कर लें।
इसके बाद खुली तरफ से स्कार्फ में रुई भर दें और फिर इसे भी सिल दें। आपका खिलौना तैयार है।