सगाई के लिए अंगूठी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
अपने पार्टनर को रिंग पहनाना, सगाई की सबसे महत्वपूर्ण रस्म होती है, लेकिन सगाई से पहले एक परफेक्ट रिंग खरीदना यकीनन एक बेहद ही मुश्किल काम है। हो सकता है कि आपकी भी जल्द ही सगाई होने वाली हो और इसलिए आप अपने पार्टनर के लिए एक रिंग खरीदना चाहते हों। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आपके लिए एक परफेक्ट सगाई की अंगूठी को खरीदना काफी आसान हो जाएगा।
सबसे पहले तय करें बजट
जब बात खर्चे की हो तो सबसे पहले एक बजट तैयार करना अच्छा विचार हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप सगाई के लिए अंगूठी खरीदने जा रहे हैं तो अपना बजट इस तरह से तैयार करें कि अधिक खर्चा होने से बच सकें। इसके अलावा, ऐसी दुकानों में जाने से बचें, जो आपके बजट से बाहर हों। ऐसा करने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा और आपके बजट के अनुसार सगाई की अंगूठी भी आ जाएगी।
ऑनलाइन कुछ जानकारियां कर लें इकट्ठा
अब बात सगाई की अंगूठी को खरीदने की है तो उससे पहले थोड़ी-बहुत ऑनलाइन रिसर्च जरूर करें। इससे आपको बेहतरीन विकल्पों के बारे में और दाम के बारे में पता चलेगा, जिसकी वजह से आपके लिए सगाई की अंगूठी खरीदना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही सगाई की अंगूठी की खरीदारी के दौरान आपसे कोई गलती भी नहीं होगी। इसलिए सगाई की अंगूठी खरीदने से पहले ऑनलाइन जानकारियां इकट्ठी कर लेना जरूरी है।
मटीरियल का रखें ध्यान
जब बात सगाई की अंगूठी की हो रही है तो इसके मटीरियल पर ध्यान देना भी जरूरी है। आमतौर पर सगाई की अंगूठी येलो गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, सिल्वर या प्लैटिनम से बनी होती हैं। इसके अलावा, रोज गोल्ड भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपके पार्टनर को सिल्वर ज्वैलरी पहनना पसंद है तो आप व्हाइट गोल्ड के विकल्प को चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप कलर्ड ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो रोज गोल्ड को चुनें।
पार्टनर की पसंद पर भी दें ध्यान
अगर आप अपने पार्टनर के लिए अंगूठी खरीद रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का भी ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए आप इंटरनेट पर मौजूद डिजाइन्स को लेकर अपने पार्टनर के साथ बातचीत कर सकते हैं या फिर आप पहले से ही उनकी अंगूठी के कलेक्शन पर ध्यान दें। उनके हाथों में मौजूद रिंग्स पर नजर डालें। इससे आपको काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा कि आपके पार्टनर को किस तरह के डिजाइन्स पसंद है।