Page Loader
अकेलापन महसूस हो तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी मदद

अकेलापन महसूस हो तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी मदद

लेखन अंजली
Oct 04, 2020
06:45 am

क्या है खबर?

अकेलापन तब महसूस होता है जब भीतर से नकारात्मक विचारों का प्रभाव बढ़ने लगता है, जिसके कारण यह स्थिति अवसाद का कारण बन सकती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए कुछ प्रयास करें। अगर आप कुछ दिनों से लगातार अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो ये छोटे-छोटे काम करके भी आपकी स्थिति में यकीनन सुधार आएगा। चलिए फिर इन कामों के बारे में जानते हैं।

#1

भावनाओं पर काबू

जब भी आप अकेलापन महसूस करें तो आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि इस स्थिति में नकारात्मक विचारों से दूर रहने की कोशिश करें। हालांकि ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि अकेलेपन के कारण आप मन के माध्‍यम से ऐसी अकथनीय भावनाओं में बह जाते है, जिनसे मुश्किलों का अनुभव होने लगता है। फिर भी इन विचारों को अपने से दूर रखने की कोशिश करें और इस स्थिति में अच्छी बातों पर ध्यान केंद्रित करें।

#2

अपनों के साथ से मिलेगा सुकून

जब आपको अपने आस-पास का माहौल निराशावादी लगे या फिर आप खुद को बहुत अकेला महसूस करें तो इस स्थिति में किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जो आपको अच्छे से समझ सकता हो। इसके अलावा बेहतर रहेगा अगर आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ बिताएं क्योंकि ऐसा करने से आपको हल्‍का महसूस होगा और एक ताकत अंदर से आएगी जो आपको कुछ नया करने या सोचने की शक्ति प्रदान करेगा।

#3

करें कुछ क्रिएटिव

यह एक ऐसा तरीका है जिससे आपके मन को काफी सुकून मिल सकता है। इससे हमारा मतलब यह है कि अकेलापन महसूस होने पर आप अपना कोई मनपसंद काम करें। उदाहरण के लिए अपनी कोई पसंदीदा संगीत सुने या कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट काम करें। ऐसा कुछ करने से आपका मन नई चीजों में लगता है और आपका अकेलापन दूर होता है। इसी के साथ ही मन भी भीतर से खुश रहेगा।

#4

नियमित रूप से मेडीटेशन करें

अकेलेपन को दूर करने के लिए मेडीटेशन एक अच्छा उपाय है। शोध के अनुसार, दैनिक ध्यान लगाने से मस्तिष्क के तंत्रिका मार्ग बदल जाते हैं, जिनकी मदद से अकेलापन दूर करने में काफी सहायता मिल सकती है। ध्यान प्रक्रिया को अपनाने के लिए सबसे पहले जमीन या कुर्सी पर सीधे बैठ जाएं और अपनी आंखों को बंद कर तेजी से ओउम् का जाप करें या सकारात्मक सोचें। रोजाना इस प्रक्रिया को पांच-छह बार दोहराएं।