अगर आपके घर में रखी है कोई पुरानी सीढ़ी तो उसका इन तरीकों से करें इस्तेमाल
ज्यादातर घरों में सीढ़ी का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें अधिकांश लकड़ी की सीढ़ियां होती हैं। एक समय के बाद ये सीढ़ियां पुरानी हो जाती हैं और फिर समझ में नहीं आता कि उनका क्या किया जाए। ऐसे में कुछ लोग पुरानी सी़ढ़ियों को बाहर का रास्ता नपवा देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पुरानी हो चुकी सीढ़ियां वास्तव में आपके काफी काम आ सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।
बुकशेल्फ के तौर पर करें पुरानी सीढ़ी का इस्तेमाल
अगर आप किताबें पढ़ने के बेहद शौकीन हैं, लेकिन उन्हें घर में रखने के लिए ज्यादा जगह नहीं है तो आप इस समस्या को पुरानी सीढ़ी की मदद से आसानी से हल कर सकते हैं। दरअसल आप सीढ़ी का इस्तेमाल एक तरह से बुकशेल्फ के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए सीढ़ी को अपने बैठक कक्ष में लटका दें। इसके बाद अपनी पसंद की किताबों को वहां पर बेहद आसानी से व्यवस्थित ढंग से रख दें।
पौधे रखने के लिए करें पुरानी सीढ़ी का इस्तेमाल
अगर आपको पौधों से प्यार है, लेकिन आपके घर में उनके लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो ऐसे में आप पुरानी सीढ़ी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप दीवार के सहारे सीढ़ी को खड़ा कर दें। इसके बाद आप हलके भार वाले गमलों को सीढ़ी पर तार की मदद से टांग दें। इस तरह आप एक साथ कई पौधे आसानी से टांग सकते हैं। साथ ही इस तरह आप घर के एक कोने में हरियाली ला सकते हैं।
अपनी यादों की तस्वीरों को सीढ़ी के इस्तेमाल से सजाएं
तस्वीरें लोगों के अच्छे पलों की यादों का एक आईना होती हैं। यकीनन आपके पास भी ऐसी कुछ तस्वीरें होगीं जिनको आप घर में सजाना चाहते होंगे। ऐसे में उन्हें सजाने के लिए आप सीढ़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने बैठक कक्ष या शयन कक्ष में सीढ़ी रखें और उसके हर हिस्से में अपनी एक यादगार तस्वीर को रख दें। इस तरह आप अपने घर में पुरानी तस्वीरों को एक यूनिक तरीके से सजा सकते हैं।
बाथरूम एसेसरीज के लिए करें सीढ़ी का इस्तेमाल
सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन बाथरूम को व्यवस्थित करने में भी पुरानी सीढ़ी आपके काम आ सकती है। इसके लिए सीढ़ी को बाथरूम के एक कोने में रख दें। इसके बाद सीढ़ी के बीच के खानों में लटकने वाली टोकरी लटकाएं और फिर उस टोकरी में टॉवल से लेकर बाथरूम एसेसरीज आदि रखें। इस तरह आपके बाथरूम के डेकोर को एक बेहद अलग लुक मिलेगा।