कैमिकल प्रोडक्ट्स को छोड़ इन घरेलू उपायों को अपनाकर अपने बालों को करें सीधा व मजबूत
क्या है खबर?
आजकल कई लड़कियां मजबूत, चमकदार व सीधे बाल चाहती हैं।
हांलाकि, कुछ लड़कियों को तो प्रकृति की तरफ से ऐसे ही बाल मिलते हैं, लेकिन कुछ लड़कियों के बाल रूखे, बेजान और कर्ली किस्म के होते हैं, जिसके कारण वे हमेशा परेशान रहती हैं।
तो अब उन लड़कियों को परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे घर बैठे आसानी से बालों को मजबूत व सीधा किया जा सकता है।
आइए जाने।
#1
बालों को मजबूत बनाने में सहायक है ऑलिव ऑयल और अंडा
अगर अपने बालों को मजबूत व चमकदार बनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले किसी बर्तन में दो अंडो को दो चम्मच ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर फेंट लीजिए।
फिर इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लीजिए। इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए।
इसके बाद हल्के गर्म पानी में तौलिये को डुबोकर बालों पर बांध लें और 20 मिनट बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
#2
बालों के लिए काफी लाभप्रद है कोकोनट मिल्क
अगर आप अपने बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं, तो एक कटोरी में कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें।
फिर इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए व 15 मिनट बाद फ्रिज से निकाल लें।
इसके बाद उस क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज कीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
जब ये क्रीम सूख जाएं तो अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लीजिए।
#3
नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है मुलतानी मिट्टी
अगर आप बालों से रुखापन दूर करना चाहती हैं, तो एक कटोरी में मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच चावल का आटा और अंडे के सफेद भाग को एक साथ मिला लीजिए।
फिर इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए व इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।
इसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लीजिए।
इस प्रक्रिया के बाद अपने बालों पर दूध का स्प्रे कर लीजिए।
इससे आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।
#4
बालों से संबंधी हर समस्या को दूर करता है एलोवेरा
एलोवेरा बालों से संबंधी हर समस्या को दूर कर बालों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है।
अगर आप अपने बालो को मजबूत बनाना चाहती हैं, तो आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल को आपस में मिला लें।
फिर इस मिक्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज करें।
मसाज के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें और 20 मिनट के बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए।