Page Loader
स्कीइंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भारत की इन पांच जगहों का करें रूख
स्कीइंग के लिए बेहतरीन हैं ये पांच भारतीय जगहें

स्कीइंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भारत की इन पांच जगहों का करें रूख

लेखन अंजली
Aug 03, 2022
10:40 pm

क्या है खबर?

स्कीइंग दुनिया भर में एक बेहद लोकप्रिय शीतकालीन खेल है, लेकिन अगर आप इस बेहद रोमांचकारी स्नो एक्टिविटी को आजमाना चाहते हैं तो आपको भारत से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। वास्तव में देश में विभिन्न स्की जगहे भी मौजूद हैं, जो स्कीइंग के प्रति इच्छुक लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। आइए आज हम आपको पांच ऐसे भारतीय पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां जाकर आप स्कीइंग करने का लुत्फ उठा सकते हैं।

#1

औली, उत्तराखंड

औली भारत में सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक है। ऋषिकेश से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। समुद्र तल से 2,500-3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आप इस जगह पर बर्फ से ढकी कई चोटियां जैसे नंदा देवी, नर पर्वत और नीलकंठ आदि पर स्कीइंग कर सकते हैं। स्कीइंग के शौकीनों के लिए नवंबर से मार्च का समय यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा है।

#2

सोलंग नाला, हिमाचल प्रदेश

अगर आप स्कीइंग की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और पेशेवर बनना चाहते हैं तो इसके लिए मनाली के नजदीक मौजूद सोलंग नाला आदर्श जगह है। आप यहां के अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान में स्कीइंग और कई अन्य स्नो स्पोर्ट्स सीख सकते हैं। यहां हर साल स्कीइंग टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं और इसमें पेशेवरों और शौकिया लोगों की समान रूप से भागीदारी होती है। यहां स्कीइंग करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर-मार्च है।

#3

गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर

गुलमर्ग भारत का सबसे लोकप्रिय स्की टाउन है और धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसे भारत में शीतकालीन खेलों के केंद्र के रूप में भी जाना जाता है। कोंगडोरी (450-मीटर ढलान) और अपारवाहट (800-मीटर रिज) चोटियां दो ऐसे बिंदु हैं, जिन्हें आप स्कीइंग करने के लिए चुन सकते हैं। गुलमर्ग को भारत में सातवां सर्वश्रेष्ठ स्कीइंग गंतव्य स्थान दिया गया है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च है।

#4

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग एक लोकप्रिय स्की स्थल है। पंगा टेंग त्सो झील या पीटी झील वह स्थान है, जहां आप स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इस जगह पर बर्फ से ढकी ढलानें हैं, जहां शौकिया और पेशेवर दोनों ही स्कीइंग करते हुए एक अच्छा समय बिता सकते हैं। 400 साल पुराना मठ भी यहां का एक बड़ा आकर्षण है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी है।

#5

कुफरी, हिमाचल प्रदेश

सर्दियों के दौरान कुफरी में स्कीइंग करना सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन गतिविधियों में से एक है। कुफरी शिमला की स्कीइंग राजधानी है, जिसकी खूबसूरत ढलानों, ऊंचाई और बर्फीली चोटियों के परिदृश्यों को सुशोभित करती हैं। सर्दियों में स्कीइंग करने के लिए कई पर्यटक यहां आते हैं। आप यहां कई तरह के खेल भी सीख सकते हैं और अपनी विशेषज्ञता के स्तर के आधार पर अभ्यास कर सकते हैं।