सर्दियों में इस तरह सजाएं अपनी बालकनी, होगा गर्माहट का अहसास
बहुत से लोग सर्दियों में अपनी बालकनी के दरवाजे बंद रखना पसंद करते हैं ताकि ठंडी हवा घर में न आ सकें। हालांकि आप चाहें तो कुछ तरीकों को फॉलो कर अपनी बालकनी को न सिर्फ आरामदायक बना सकते हैं, बल्कि इसे गर्म भी रख सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी बालकनी को सर्दियों के हिसाब से सजा सकते हैं।
रखें कंबल और कुछ तकिये
कंबल और गर्म तकिये न सिर्फ आपकी बालकनी की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं, बल्कि आप यहां आराम से बैठकर एक प्याली गर्मागर्म चाय का भी आनंद ले सकते हैं। इसके लिए बालकनी में छोटे सोफों या फिर कुर्सियों का इंतजाम होना चाहिए। इसके अलावा कंबल और तकिया तो होना ही होना चाहिए ताकि ठंडी हवाओं से बचा जा सके। अगर आपके पास एक आउटडोर आउटलेट है तो आप वहां इलेक्ट्रिक कंबल भी रख सकते हैं।
लगाएं विंटर प्लांट्स
आप चाहें तो सर्दियों में अपनी बालकनी को प्राकृतिक तौर पर सजाकर भी इसकी रौनक को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और ऐसे कई फूल और पौधे हैं जो सर्दियों के अनुकूल होते हैं। अगर आप सर्दियों के अनुसार अपनी बालकनी में पौधे लगाएंगे तो इनकी देखरेख के लिए अधिक मेहनत की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और रंग-बिरंगे मनमोहक फूल पौधों से सजी बालकनी देखने में काफी खूबसूरत भी लगेगी।
मोमबत्तियां भी आएंगी काम
आजकल बाजार में घर को सजाने के लिए कई तरह की मोमबत्तियां उपलब्ध हैं और आप इनका इस्तेमाल करके भी अपनी बालकनी को सजा सकते हैं। सर्दियों में मोमबत्तियों का इस्तेमाल करने से बालकनी में गर्माहट बनी रहेगी और यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगेगी। इसके अलावा बालकनी में हल्की रोशनी के लिए भी मोमबत्तियों का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इसलिए अपनी बालकनी को मोमबत्तियों से सजाने पर विचार करें।
इलेक्ट्रिक हीटर का करें इस्तेमाल
ठंड में गर्माहट पाने के लिए कई लोग आग तापना पसंद करते हैं, लेकिन अपार्टमेंट या फिर शहरों में रह रहे लोगों के लिए यह मुमकिन नहीं है। हालांकि अगर शहरों के लोग चाहें तो बोर्न फायर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर उनके पास यह सुविधा भी नही है तो वे इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपनी बालकनी में इलेक्ट्रिक हीटर रख रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसके आस-पास कोई वस्तु न हो।