बालों पर तेल लगाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, स्वस्थ रहेंगे बाल
बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तेल एक बेहतरीन उपाय है, लेकिन भागदौड़ वाली जिंदगी की व्यवस्ता के कारण समय पर तेल से मसाज करने का मौका मिलना मुश्किल-सा हो गया है। मगर, जिन लोगों को अपने बालों की चिंता होती है वो समय निकाल ही लेते हैं। फिर भी अगर आपको बालों की समस्याओं का सामना पड़ता है तो उन लोगों को तेल लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानें।
तेल लगाने के तुरंत बाद न करें कंघी
बालों पर तेल लगाना अच्छा है, लेकिन तेल की मसाज करने के बाद बालों को ऐसे ही छोड़ दें। क्योंकि अगर आप तेल लगाने के बाद तुरंत कंघी करना शुरू कर देंगे तो आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे। अगर आप ऐसा उलझे बालों को सुलझाने के लिए करते हैं तो बालों के निचले सिरे से कंघी करें। ऐसा करने से बालों में तेल चारों तरफ फैलेगा भी और बाल कमजोर होकर टूटेंगे भी नहीं।
ज्यादा देर तक बालों पर न करें तेल की मसाज
बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए उन पर रोजाना तेल लगाना फायदेमंद है, लेकिन बालों पर ज्यादा देर तक मसाज करने से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए जब भी आप बालों पर तेल लगाने जा रहे हैं तो एक घंटे से ज्यादा बालों पर मसाज न करें, क्योंकि ऐसा करने से बालों में धूल-मिट्टी चिपकने लगेगी और बाल टूटने शुरू हो जाएंगे।
बालों पर थोड़ी मात्रा में करें तेल का इस्तेमाल
बालों पर तेल लगाने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि एक साथ बहुत ज्यादा तेल लगा लें। थोड़ी मात्रा में ही तेल को पूरे बालों की जड़ों में अच्छे से फैला लें। अगर आप ज्यादा तेल लगाएंगे तो शैंपू भी ज्यादा चाहिए होगा, जिसके कारण बालों में रूखापन होगा और बाल टूटेंगे। इसलिए बालों पर आवश्यकतानुसार ही तेल का इस्तेमाल करें, जिससे बाल कई समस्याओं से बचे रहेंगे और लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगे।
तेल लगाने के बाद बालों को टाइट न बांधे
अगर आप बालों पर तेल लगाते हैंं तो उसके बाद बालों को बहुत टाइट से न बांधे जैसे जूड़ा या पोनीटेल। अगर आप बालों को कसकर बांध देंगे तो ये टूटना शुरू हो जाएंगे, इसलिए बालों में तेल लगाने के बाद ढीली चोटी बना लें।