हनीमून के लिए विदेश से भी बेहतरीन हैं दक्षिण भारत की ये जगहें
नवविवाहित जोड़ों के लिए सही हनीमून डेस्टिनेशन का चयन करना कोई आसान काम नहीं है और भारतीय जोड़े अक्सर हनीमून के लिए विदेश का रुख करते हैं। हालांकि ऐसे जोड़े अगर दक्षिण भारत के कुछ शानदार हनीमून डेस्टिनेशन पर नजर डालेंगे तो वे निश्चित ही अपनी योजना बदल देंगे। चलिए फिर दक्षिण भारत के ऐसे ही कुछ हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में जानते हैं जहां नवविवाहित जोड़े अपने हनीमून का लुत्फ उठा सकते हैं।
कूर्ग (कर्नाटक)
कूर्ग कर्नाटक का बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है और किसी भी विदेशी जगह से कम नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कूर्ग को इसकी खूबसूरती की वजह से 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है। यकीन मानिए यहां की खूबसूरत वादियां और रोमांटिक मौसम किसी भी नवविवाहित जोड़े के हनीमून को यादगार बना सकता है। यही नहीं, यहां आकर वे कई अन्य पर्यटक स्थलों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
ऊटी (तमिलनाडु)
तमिलनाडु में घूमने-फिरने की कई रोमांटिक और खूबसूरत जगहें हैं। इन्ही में से एक है खूबसूरत और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ ऊटी, जहां की सैर आपको धरती पर ही जन्नत का अहसास करा सकती है। चारों तरफ सुंदर पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। ऊटी बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है और यहां कई बॉलीवुड फिल्मों को फिल्माया गया है। यहां हनीमून वाकई बेहद शानदार रहेगा।
अल्लेप्पी (केरल)
केरल में स्थित अल्लेप्पी के खूबसूरत समुद्री बीच, झील और रिसोर्ट इस जगह को नवविवाहित जोड़ी के लिए खास बनाते हैं। अल्लेप्पी शहर खूबसूरती के मामले में इतना बेहतरीन पर्यटन स्थल है कि इसे 'पूर्व का वेनिस' भी कहा जाता है। यहां आप हाउसबोट्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, वेम्बनाड झील और पाथिरमानल द्वीप जैसी खूबसूरत जगहों पर सुकून के पल बिताकर अपने पार्टनर के साथ हनीमून को यादगार बना सकते हैं।
अगुम्बे (कर्नाटक)
कर्नाटक की यह जगह पूरे विश्व में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और अगर आपको और आपके पार्टनर को प्रकृति से लगाव है तो आपके हनीमून के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। यहां सनसेट प्वाइंट से आप सूर्यास्त का मनोरम दृश्य देख सकते हैं, जो आपकी शाम को खूबसूरत बना देगा। यही नहीं, यहां बकरना, ओनके अब्बी और जोगी गुंडी जैसे कई आकर्षक झरने भी हैं।