मकर संक्रांति के दिन महिलाएं पहन सकती हैं ये पीले कपड़े, दिखेंगी सबसे शानदार
क्या है खबर?
मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष मान्यता रखता है, जो 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है, खिचड़ी जैसे पकवान खाए जाते हैं और पतंग उड़ाई जाती है।
इस पावन पर्व पर पीले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि पीला रंग सुख-समृद्धि, धन-धान्य और खुशहाली का प्रतीक होता है।
आज के फैशन टिप्स में हम आपको 5 पीले कपड़ों के सुझाव देंगे, जिन्हें पहनकर आप खूबसूरत दिखेंगी।
#1
पीली ऑर्गेंजा साड़ी
मकर संक्रांति के दिन सबसे शाही लुक पाने के लिए आप साड़ी पहन सकती हैं। पीले रंग की साड़ी चुनें, जो ऑर्गेंजा कपड़े से बनी हो।
इस कपड़े की साड़ियां पतली और आरामदायक होती हैं और स्टाइलिश भी नजर आती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और अपने बालों को खुला ही रखें।
साथ ही लुक को पूरा करने के लिए आप चोकर वाला हार और झुमके भी पहन सकती हैं।
#2
पटियाला सूट
मकर संक्रांति के पर्व पर आप पटियाला सूट पहन सकती हैं, जो पंजाब का परंपरिक परिधान है।
यह सूट पहनने में काफी आरामदायक होता है और इसे पहनकर काम करना भी आसान होता है, इसलिए इस विकल्प को चुनना सही होगा।
आप पीले कुर्ते वाला पटियाला सूट पहन सकती हैं, जिसकी सलवार का रंग उससे मेल खाता हो। इसके साथ आप बड़े झुमके पहनकर सकती हैं और चोटी बनाकर उसमें परांदा लगा सकती हैं।
#3
पीली चिकनकारी कुर्ती
मकर संक्रांति उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्व है, जिसके उत्सव के दौरान आप लखनऊ की मशहूर चिकनकारी कुर्ती पहन सकती हैं।
पीले रंग की कॉटन या जॉर्जेट वाली चिकनकारी कुर्ती चुनें, जिस पर शीशे का काम भी हो। आप इसके साथ सफेद रंग का प्लाजो या लेगिंग पहन सकती हैं और सफेद दुपट्टा ओढ़ सकती हैं।
अगर आपको शरारा पहनना पसंद है, तो पीले रंग का चिकनकारी शरारा चुनना भी सही रहेगा।
#4
पीला टॉप और स्कर्ट
अगर आप हर साल सूट या साड़ी पहनती हैं और इस बार कुछ नया चुनना चाहती हैं तो स्कर्ट और टॉप अच्छा विकल्प हो सकता है।
पीले रंग का क्रॉप टॉप पहनें और उसके साथ पीली या मेल खाते हुए रंग की स्कर्ट स्टाइल करें।
अपने लुक को पूरा करने के लिए हाथों में पीली चूड़ियां, कानों में कुंदन वाले झुमके या चांद बालियां और पैरों में हील वाली सैंडल पहनें।
#5
पीला स्वेटर या जैकेट
अगर आप इस साल मकर संक्रांति पर पारंपरिक कपड़े नहीं पहनना चाहती हैं तो पीले रंग का स्वेटर या जैकेट चुनें। ये कपड़े सर्दी के मौसम के लिए आदर्श रहते हैं, क्योंकि ये शरीर को गर्माहट प्रदान करते हैं।
आप पीले रंग के स्वेटर के साथ क्रीम रंग की वाइड लेग पैंट या नीले रंग की डेनिम जींस पहन सकती हैं।
इसके साथ एक छोटे पेंडेंट वाला नेकलेस स्टाइल करें और स्लिंग बैग टांगें।