LOADING...
कपड़ों पर लगे आम के दागों को छुड़ाने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके
कपड़ों से आम के दाग छुड़ाने के तरीके

कपड़ों पर लगे आम के दागों को छुड़ाने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके

लेखन अंजली
Jul 23, 2025
12:06 pm

क्या है खबर?

आम को फलों का राजा कहा जाता है और गर्मियों में इसका स्वाद सभी को लुभाता है। हालांकि, अगर आम का दाग कपड़े पर लग जाता है तो यह बहुत ही बुरा लगता है। ऐसे में इन दागों को साफ करने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं, लेकिन सभी असरदार नहीं होते हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें आजमाकर आप कपड़े से आम के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं।

#1

बोरेक्स का करें इस्तेमाल

बोरेक्स एक खास रासायनिक पदार्थ है, जो कपड़े से आम के दाग हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बोरेक्स पाउडर, गर्म पानी और धोने का पाउडर चाहिए होगा। सबसे पहले एक बाल्टी में गर्म पानी भरें और उसमें थोड़ी बोरेक्स पाउडर मिलाएं, फिर कपड़े को इस मिश्रण में डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें। इससे दाग आसानी से हट सकता है।

#2

खाने का सोडा भी है कारगर

खाने का सोडा एक ऐसा घरेलू उपाय है, जो कपड़े से किसी भी तरह के दाग हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको खाने का सोडा, नींबू का रस और धोने का पाउडर चाहिए होगा। सबसे पहले कपड़े पर खाने का सोडा लगाएं, फिर नींबू का रस डालकर उसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें।

#3

सिरका आएगा काम

सिरका एक खट्टा पदार्थ है, जो कपड़े से आम के दाग हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले सिरके को पानी में मिलाकर हल्का गर्म कर लें, फिर कपड़े पर लगे दाग पर इस मिश्रण को डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें। यह तरीका भी काफी असरदार होता है।

#4

धोने का पाउडर भी है प्रभावी

धोने का पाउडर का इस्तेमाल करके भी आप कपड़े से आम के दाग साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको धोने का पाउडर, पानी और नींबू के रस की जरूरत होगी। सबसे पहले धोने का पाउडर को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, फिर इसे दाग पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद नींबू का रस डालकर कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें।

#5

रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल

रबिंग अल्कोहल एक असरदार सफाई करने वाला पदार्थ है, जो कपड़े पर लगे किसी भी तरह के जिद्दी दाग हटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको बस रबिंग अल्कोहल चाहिए होगी। सबसे पहले कपड़े पर लगे दाग पर रबिंग अल्कोहल डालें, फिर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें। ऐसे आप आसानी से कपड़े से आम के जिद्दी दाग हटा सकते हैं।