LOADING...
बालों की देखभाल के लिए रोजमेरी तेल को इन तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे 

बालों की देखभाल के लिए रोजमेरी तेल को इन तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे 

लेखन गौसिया
Dec 18, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

महिलाओं को घने बाल पसंद होते हैं, लेकिन आजकल की खराब जीवनशैली, प्रदूषण और गंदगी की वजह से बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं। इनसे बाल भी काफी झड़ने लगते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए आपको रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह कई औषधीय गुणों से समृद्ध होता है, जो बालों का झड़ना कम करके इसके विकास में मदद करता है। चलिए फिर आज 5 तरीके से रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करना जानते हैं।

#1

सीधे स्कैल्प पर लगाएं 

बालों की देखभाल के लिए आप रोजमेरी तेल को सीधे अपने सिर पर लगा सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने से पहले इस तेल को थोड़ा पतला जरूर कर लें। इसके लिए आप इसमें नारियल तेल मिला सकते हैं, जिससे तेल पतला हो जाएगा और फिर इस मिश्रण को आराम से अपने स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। बालों के अलावा आप त्वचा की देखभाल के लिए भी नारियल तेल को इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

#2

हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें

हेयर मास्क बनाने के लिए 1 बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा, 1 कप पानी और रोजमेरी तेल की 5-10 बूंदों को एक साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने सिर पर करीब 20 मिनट के लिए लगाए रखें, फिर इसे धो लें। इस हेयर मास्क को हर हफ्ते 1-2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मास्क दुर्गंध पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म करता है, जिससे आपके बाल और स्कैल्प दोनों साफ रहेंगे।

#3

शैंपू के साथ मिलाएं

अगर आप कामकाजी है और व्यस्त रहते हैं तो बालों की देखभाल के लिए आप इस तेल को अपने शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा और आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। आप इसे शैंपू के अलावा लोशन, क्रीम और कंडीशनर में भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, उत्पादों में बहुत ज्यादा मात्रा में इस तेल को न मिलाएं। इसकी 5-10 बूंदें ही पर्याप्त है।

#4

घर पर ही ऐसे शैंपू बनाएं

रोजमेरी तेल से आप घर पर शैंपू बना भी सकते हैं। इसके लिए आसुत जल, कैस्टिले साबुन का लिक्विड , एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और एवोकाडो तेल या जोजोबा तेल को एक साथ मिलाएं। इसके बाद इसमें रोजमेरी तेल की कुछ बूंदें मिलाकर इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसमें दूसरे एसेंशियल तेल भी मिला सकते हैं। बालों की मजबूती के लिए आप घर पर ये कमेकिल रहित शैंपू भी बना सकते हैं।

#5

क्लींजर बनाकर इस्तेमाल करें

रोजमेरी में उर्सोलिक एसिड होता है, जो रोमछिद्रों को साफ करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इसी तरह मेथी प्रोटीन से भरपूर होती है, जिससे बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है। लाभ के लिए रोजमेरी तेल को पानी में डालकर उबालें। अब इसमें मेथी के दाने डालकर 5 मिनट तक ढककर और पकाएं। इसके बाद जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।