गर्मियों दिखना चाहती हैं खूबसूरत? ट्रेंड में रहने वाले इन 5 मेकअप लुक्स को जरूर अपनाएं
क्या है खबर?
गर्मियों ने दस्तक दे दी है, जिस दौरान फैशन के साथ-साथ मेकअप रुझानों में भी बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। इस मौसम में गहरे रंगों के बजाय पेस्टल और हल्के रंग चलन में रहते हैं।
इसके अलावा, गर्मियों में कम मेकअप उत्पाद इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाता है, ताकि धूप और पसीने के कारण वह बहे न।
आप गर्मी और वसंत के मौसम में इन मेकअप ट्रेंड को अपनाकर सबसे खूबसूरत नजर आएंगी।
#1
बेरी लिप मेकअप
इन दिनों बेरी लिप मेकअप रुझान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस ट्रेंड को अपनाकर आपके होंठ बिलकुल किसी रसीली बेरी जैसे नजर आएंगे।
इसके लिए अपने होंठों के बीच के हिस्से में हल्की गुलाबी या नारंगी रंग की लिपस्टिक लगा लें और उसे उंगली से ब्लेंड करें।
अब होंठों को मेहरून रंग की लिपस्टिक से लाइन करें और बिना ब्लेंड किए ऊपर से लिप ग्लॉस लगा लें। इसके साथ न्यूड मेकअप करना सही रहेगा।
#2
मैट मेकअप
वैसे तो आम तौर पर गर्मियों में ग्लॉसी मेकअप पसंद किया जाता है। हालांकि, इस साल मैट फिनिश वाले मेकअप का चलन रहेगा।
इसके लिए एक मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और ऊपर से कॉम्पैक्ट पाउडर भी लगा लें। इससे आपके चेहरे पर एक धुंधला प्रभाव आएगा और आपका मेकअप तैलीय नहीं लगेगा।
इसके साथ पाउडर वाला ब्लश और ब्रोंजर लगाएं और हल्के रंग की लिपस्टिक इस्तेमाल करें। इस लुक के लिए ग्लॉसी की जगह मैट लिपस्टिक का उपयोग करें।
#3
ग्राफिक आई लाइनर वाला मेकअप
पुराने जमाने में महिलाएं नोक वाला और मोटा आई लाइनर लगाना पसंद करती थीं। इस साल की गर्मियों में यह चलन एक बार फिर वापस आ रहा है।
आप एक अलग लुक पाने के लिए गर्मियों में ग्राफिक आई लाइनर लगा सकती हैं। अपनी पसंद के अनुसार बेस मेकअप करें और आखों पर अलग-अलग आकार और प्रकार की रेखाएं बनाकर आई लाइनर लगाएं।
आप इसके लिए पेस्टल रंगों वाले आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
#4
पेस्टल रंगों वाला मेकअप
गर्मियों में हल्के रंगों का चलन रहता है, इसीलिए इस मौसम में पेस्टल रंगों वाला मेकअप करके आप सबसे सुंदर दिखेंगी।
इस तरह के रंगों में हल्का गुलाबी, आसमानी नीला, पीच, लैवेंडर, मक्खन वाला पीला और सेज हरा शामिल होते हैं। पहले ग्लॉसी बेस मेकअप करें और गालों पर पेस्टल पीच या गुलाबी रंग का ब्लश लगाएं।
अब आखों पर पेस्टल रंग वाला आई शैडो, लिपस्टिक और आई लाइनर लगाकर लुक को पूरा करें।
#5
लिप टिंट वाला मेकअप
इस साल की गर्मियों में लिपस्टिक लगाने के बजाय महिलाएं लिप टिंट इस्तेमाल करना पसंद कर रही हैं। यह लिप ग्लॉस जैसा ही उत्पाद होता है, जिसकी बनावट पानी जैसी होती है।
इस टिंट को आप लिपस्टिक, आई शैडो और यहां तक की ब्लश की तरह भी लगा सकती हैं। इसके लिए हल्की कवरेज वाला बेस मेकअप करें और एक ही उत्पाद का इस्तेमाल करके चेहरे पर गुलाबी स्पर्श जोड़ लें।