
नाइट डेट के लिए बेहतरीन हैं ये 5 ट्रेंडी मेकअप लुक
क्या है खबर?
नाइट डेट के लिए चाहें आपने पार्टनर के साथ बाहर जाकर खाना खाना हो या फिर मूवी देखनी हो, हर महिला इस योजना के लिए खूबसूरत दिखना पसंद करती है।
हालांकि, इसके लिए आपका मेकअप लुक न तो ज्यादा वाइब्रेंट होना चाहिए और न ही ज्यादा फीका लगना चाहिए।
आइए आज हम आपको 5 ऐसे मेकअप टिप्स देते हैं, जो आपकी नाइट डेट के मेकअप लुक को ग्लैमरस बनाने में मदद कर सकते हैं।
#1
ब्लश लुक
इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर प्राइमर और BB क्रीम लगाकर मेकअप बेस तैयार कर लें।
इसके बाद ब्लश को मेकअप ब्रश पर लें, फिर अतिरिक्त उत्पाद को झाड़कर ब्रश को अपने गालों पर हल्के हाथों से लगाएं।
अब अपनी आईब्रो पर एंगल्ड ब्रश से डार्क ब्राउन शेड वाला ब्रो-पाउडर लगाएं। अंत में पूरे चेहरे पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का छिड़काव करें।
घर पर मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने के लिए ये 5 तरीके अपनाएं।
#2
फेक आईलैश लुक
इस लुक के लिए आईशैडो जरूरी नहीं है।
इसके लिए सबसे पहले अपनी ऊपर वाली आईलिड पर आईलाइनर लगाएं और फिर इस पर आईलैश ग्लू लगाकर फेक आईलैश लगाएं।
इसके बाद आईलैश को कर्ल करके इस पर मस्कारे की 2 कोट लगाएं, फिर पूरे चेहरे पर टिंटेड माइस्चराइजर का उपयोग करें।
आखिर में अपने होंठों पर लिपबाम लगाने के बाद न्यूड लिपस्टिक से इस लुक को पूरा करें।
#3
ग्लॉसी लुक
इसके लिए सबसे पहले चेहरे पर हल्के हाथों से फेस ऑयल लगाकर मसाज करें। इसके स्किन में अच्छे से समा जाने के बाद चेहरे पर ब्यूटी ब्लंडर से हल्का और हाइड्रेटिंग लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
अब आंखों पर रोज गोल्ड या सिल्वर आईशैडो शेड लगाएं और फिर आईशैडो को चमकदार बनाने के लिए आंखों पर थोड़ी मात्रा में आई-सेफ क्लियर लिप ग्लॉस या वैसलीन लगाएं।
अंत में हाइलाइटर और हाई-शाइन लिप ग्लॉस लगाएं।
#4
ग्राफिक लुक
सबसे पहले मेकअप बेस तैयार करें। इसके बाद सिल्वर या ब्रॉन्ज रंग के आईलाइनर से विंग या कैट आई बनाएं।
आप गहरे हरे या बैंगनी रंग के मैटेलिक आईलाइनर भी चुन सकती हैं। इससे आंखें काफी खूबसूरत लगती हैं।
अब कॉलरबोन और आंखों के भीतरी कोनों में एक चमकदार हाइलाइटर लगाएं, फिर अपने गालों पर पीच रंग का क्रीम ब्लश लगाएं।
अंत में होंठो पर बरगंडी या प्लम शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
#5
स्मोकी आई लुक
अगर आप अपनी डेट नाइट के लिए बोल्ड मेकअप लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए स्मोकी आई बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
इसके लिए सबसे पहले अपना मेकअप बेस तैयार करें और फिर आंखों को बंद करके इस पर फ्लफी मेकअप ब्रश से थोड़ा ब्लैक आईशैडो लगाएं। अब इसके ऊपर डार्क ब्राउन आईशैडो की एक लेयर बनाएं।
इसके बाद होंठों पर वाइन रेड शेड की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा करें।