गर्मी के मौसम में ऑफिस जाते वक्त पहनें ये 5 आउटफिट, मिलेगा स्टाइलिश और औपचारिक लुक
क्या है खबर?
ऑफिस में काम करने वाली सभी महिलाओं की सुबह की सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि आज क्या पहना जाए। रोज-रोज शर्ट-पैंट पहनना बोरिंग लगता है।
साथ ही इन दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है, जिस दौरान हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी ऑफिस के लिए बेहतरीन आउटफिट आइडियाज तलाश रही हैं तो ये फैशन टिप्स आपके बहुत काम आएंगी।
हमारे बताए हुए आउटफिट आपको एक क्लासी और औपचारिक लुक प्रदान करेंगे।
#1
वेस्ट के साथ लंबी स्कर्ट
अगर आप अपने ऑफिस की फैशन डीवा बनाना चाहती हैं तो वेस्ट टॉप और लंबी स्कर्ट का संयोजन आजमाकर देखें। ऐसी लंबी स्कर्ट पहनें, जो प्लीटेड हों और थोड़ा औपचारिक लुक देती हो।
इसके साथ उसी रंग का वेस्ट टॉप स्टाइल करें, जो इन दिनों महिलाओं के बीच सबसे लोक्रप्रिय है। लुक को पूरा करने के लिए पैरों में पेंसिल हील पहनें, एक स्लिंग बैग टांगें और आखों में धूप का चश्मा भी लगा लें।
#2
क्रॉप शर्ट और पैंट
ऑफिस जाते समय शर्ट और पैंट तो सभी पहनते हैं। हालांकि, एक अलग लुक के लिए आप क्रॉप शर्ट का चुनाव कर सकती हैं।
इस तरह की शर्ट की फिटिंग बहुत अच्छी होती है और इनकी लंबाई छोटी होती है। क्रॉप शर्ट के साथ हाई वेस्ट और वाइड लेग पैंट पहनें और उसपर बेल्ट लगाना न भूलें।
गर्मी से बचने के लिए आपको लेनिन पैंट और कॉटन की शर्ट का ही चुनाव करना चाहिए।
#3
पेंसिल स्कर्ट और शर्ट
महिलाओं को ऑफिस जाते समय पेंसिल स्कर्ट पहनना पसंद होता है। आम तौर पर इस परिधान के साथ वे ब्लेजर स्टाइल करती हैं।
हालांकि, आप गर्मियों में पेंसिल स्कर्ट के ऊपर शर्ट पहन सकती हैं। काले रंग की स्कर्ट के साथ गहरे नीले रंग की शर्ट पहनें और ऐसे ही सुंदर रंगों का मेल बैठाएं।
इस तरह के आउटफिट के साथ आपको पेंसिल हील, क्लच वाला पर्स, पेंडेंट वाला हार और घडी कैरी करनी चाहिए।
#4
शार्ट कुर्ती और जींस
अगर आप ऑफिस जाते समय पश्चिमी कपड़ों के बजाय कुछ पारंपरिक पहनना चाह रही हैं तो शार्ट कुर्ती आदर्श रहेगी।
इन दिनों इस तरह की कुर्ती बेहद चलन में हैं, जो लंबाई में छोटी और आरामदायक होती हैं। कॉटन की शार्ट कुर्ती के साथ बूटकट या वाइड लेग जींस स्टाइल करें।
लुक में चार-चांद लगाने के लिए टोट बैग टांगें, पैरों में कोल्हापुरी चप्पल पहनें और कानों में ऑक्सीडाइज्ड झुमके पहन लें।
#5
पोलो टी-शर्ट और कोरियाई पैंट
पोलो टी-शर्ट ऐसी टी-शर्ट होती हैं, जिनमें कॉलर लगा होता है। इन्हें पहनकर बेहद औपचारिक लुक पाया जा सकता है, जो थोड़ा कैजुअल भी दिखा हो।
पोलो टी-शर्ट के साथ कोरियाई पैंट स्टाइल करना अच्छा निर्णय हो सकता है। ये पैंट बेहद चौड़ी और हवादार होती हैं और इनका कपड़ा बहुत मुलायम होता है।
इस आउटफिट में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी और आपको गर्मी भी महसूस नहीं होगी। आप इस लुक के साथ स्नीकर्स पहन सकती हैं।