हल्दी की रस्म से पहले रखें इन बातों का ध्यान, त्वचा पर नहीं होगी एलर्जी
क्या है खबर?
शादी की शेहराइयां बजने से पहले कई रीति-रिवाज निभाए जाते हैं। इनमें से सबसे खास रस्म हल्दी की होती है।
माना जाता है कि शादी से पहले लड़के और लड़की को हल्दी लगाने से उनके चेहरे पर निखार आता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है।
हालांकि, कुछ लोगों को हल्दी के कारण एलर्जी हो सकती है, जिससे जलन, खुजली और चकत्ते की समस्या पैदा होती है।
आप हल्दी से होने वाली एलर्जी से बचने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं।
#1
समारोह से पहले त्वचा विशेषज्ञ से मिलें
अगर आपकी त्वचा शुष्क या संवेदनशील है तो आपको हल्दी की रस्म से पहले एक अच्छे त्वचा विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।
वे आपकी त्वचा की जांच करके आपको त्वचा की देखभाल के उत्पाद भी बताएंगे और एलर्जी से बचने के उपाय भी सुझाएंगे।
त्वचा की देखभाल करने की एक व्यक्तिगत दिनचर्या होने से यह सुनिश्चित होता है कि आपको शादी से पहले किसी प्रकार की समस्या न हो और हल्दी लगाने पर भी जलन या खुजली महसूस न हो।
#2
प्राकृतिक और शुद्ध हल्दी का इस्तेमाल करें
बाजार में जो हल्दी पाउडर मिलते हैं उनमें से ज्यादातर में प्रिजर्वेटिव्स और रसायन मिलाए जाते हैं। ऐसे पाउडर का इस्तेमाल करके तैयार किया गया उबटन जलन, खुजली और संक्रमण का कारण बन सकता है।
ऐसे में अपनी त्वचा का ख्याल रखते हुए हल्दी समारोह का आनंद लेने के लिए आपको ऑर्गेनिक और शुद्ध हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए।
इससे एलर्जी का खतरा कम हो जाएगा और आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार भी आ जाएगा।
#3
पहले हाथ पर लगवाकर देखें
हल्दी बन जाने के बाद उसे सीधे अपने चेहरे पर लगाने की गलती कभी न करें। अगर हल्दी अच्छी गुणवत्ता वाली नहीं हुई तो आपका चेहरा खराब हो सकता है या आपको परेशानी हो सकती है।
इससे बचने के लिए सबसे पहले अपने हाथ पर थोड़ी-सी हल्दी लगाकर पैच टेस्ट कर लें। अगर आपको दर्द, जलन, खुजली या किसी और परेशानी का अनुभव हो तो उसे समारोह के लिए इस्तेमाल न करें।
#4
हल्दी में आराम पहुंचाने वाली सामग्री मिलाएं
सादी हल्दी का उपयोग करने के बजाय आप इसे ऐसी सामग्रियों के साथ मिला सकते हैं, जो त्वचा को आराम पहुंचाती हों।
अगर आप हल्दी के लेप में एलोवेरा जेल मिलाते हैं तो यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड बना सकता है। वहीं, गुलाब जल मिलाने से pH स्तर संतुलित रहेगा और दही से निखार बढ़ जाएगा।
ये सभी सामग्रियां ठंडक प्रदान करते हुए आपको कई लाभ भी पहुचाएंगी। हालांकि, ध्यान रहे की हल्दी में मिलाई गई सामग्रियां भी शुद्ध हों।
#5
ज्यादा देर तक हल्दी लगाकर न बैठें
कई परिवारों में दूल्हा-दुल्हन को घंटों तक हल्दी लगाकर बैठने के लिए कहा जाता है। ऐसा इसीलिए, क्योंकि लोगों का मानना है कि हल्दी जितनी देर तक लगी रहेगी, निखार उतना ही बढ़ेगा।
हालांकि, यह असल मायने में सच नहीं है। केवल 15 से 20 मिनट तक ही हल्दी लगाएं और उसे साबुन और शैंपू की मदद से धो लें।
ज्यादा समय तक हल्दी लगाने से उसका रंग चढ़ जाता है, जो कि साफ नहीं हो पाता।