वेलवेट के कपड़े पहनना चाहती हैं तो इन 5 तरीकों से करें स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत
क्या है खबर?
वेलवेट बेहद खूबसूरत कपड़ा होता है, जो रॉयल लुक देने में मदद करता है।
बहुत-से लोग पार्टी में रॉयल लुक कैरी करने के लिए वेलवेट की ड्रेस पहनना पसंद करते हैं क्योंकि यह कपड़ा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
हालांकि, कुछ लोगों को वेलवेट आउटफिट पसंद तो होते हैं, लेकिन उन्हें इसे स्टाइल करने के बारे में नहीं पता होता है।
ऐसे लोग कपड़ों के लिए टिप्स जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
#1
वेलवेट ब्लेजर
अगर आपके पास वेलवेट का ब्लेजर है तो उसे स्टाइल करने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है कि आप ब्लेजर के नीचे कुछ कैजुअल पहनें।
इसके लिए एक साधारण टैंक टॉप या कैमिसोल का चयन करें। इसे एक काले रंग की जींस के साथ पेयर करें। यह आरामदायक होने के साथ-साथ आपको बढ़िया लुक भी देगा।
आप वेलवेट ब्लेज़र को टर्टलनेक टॉप के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
ब्लेजर साफ करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।
#2
वेलवेट ड्रेस
एक सिंपल वेलवेट ड्रेस के साथ कुछ ज्वेलरी एक्सेसरीज हमेशा से बेहतरीन लुक देती है।
इस लुक को और दिलचस्प बनाने के लिए छोटी एड़ी वाले बूट पहनें और एक क्लच भी लें। इसके अलावा आप एक सादे टी-शर्ट के ऊपर एक स्ट्रैपी ड्रेस भी पहन सकती हैं। यह लुक आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद करेगा।
कुछ वेलवेट ड्रेस के साथ जैकेट को भी पेयर किया जा सकता है। इससे आप आरामदायक भी महसूस कर पाते हैं।
#3
वेलवेट स्कर्ट
आप वेलवेट के कपड़े के साथ डेनिम या सूती शर्ट को भी आसानी से पेयर कर सकती हैं। यह संयोजन आपको एक क्लासिक लुक देगा।
वहीं अगर आपके पास वेलवेट स्कर्ट है तो आप इसे एक अच्छे शिमरी क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें।
अपने लुक को पूरा करने के लिए स्ट्रैपी लो हील्स पहनें और साथ ही एक बैग भी जरूर कैरी करें।
फैशनेबल दिखने के लिए इन स्कर्ट को भी जरूर पहनें।
#4
वेलवेट चोकर्स
वेलवेट ज्वेलरी की बात करें तो आप इसके लिए वेलवेट चोकर को चुन सकते हैं। यह बेहद स्टाइलिश लुक देता है।
यह तब सबसे अच्छे लगते हैं, जब उन्हें फ्लोई डे ड्रेस या आरामदेह और ट्रेंडी स्टाइल के लिए ढीले जम्पर के साथ पहना जाता है। इसके लिए हमेशा एक कम चौड़ाई वाले चोकर्स चुनें।
इसके अलावा महिलाओं के पास फैशन ट्रेंड का हिस्सा रहीं ये 5 ज्वेलरी पीस भी जरूर होनी चाहिए।
#5
वेलवेट जूते
वेलवेट से बने एंकल-लेंथ बूट्स आरामदायक और स्टाइलिश लुक देने में मददगार है।
पूरे लुक को कूल और कैजुअल रखते हुए आप वेलवेट बूट्स को मेटैलिक ट्राउजर या बूट-कट जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।
वेलवेट बूट्स में प्लेटफॉर्म हील्स को चुनें। यह भले ही ऊंची एड़ी वाले बूट्स होते हैं, लेकिन इसकी डिजाइन पैरों को आराम देने वाली होती है।
इसे आप फ्लोई ड्रेस या मिडी स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।