फ्रेंडशिप डे: दोस्तों के बीच हुई गलतफहमी को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
हर रिश्ते में छोटी-मोटी कहासुनी के बाद मनमुटाव होना आम बात है, लेकिन यदि उसे समय रहते दूर न किया जाए तो स्थिति बिगड़ जाती है। दोस्ती में भी कई बार ऐसी गलतफहमियां हो जाती हैं, जिससे दो लोगों के बीच की दोस्ती टूट जाती है। ऐसी स्थिति में गुस्से की बजाय संयम से काम लेते हुए गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। आइये हम आपको फ्रेंडशिप डे के मौके पर रूठे दोस्तों को मनाने के 5 तरीके बताते हैं।
आमने-सामने बैठकर करें बात
अगर दोस्तों के बीच झगड़ा हो जाता है तो अक्सर कोई तीसरा दोस्त बीच में आकर दोनों को अलग-अलग शांत करने की कोशिश करता है या फिर आप आपस की गलतफहमी को सुलझाने के लिए मैसेज करते हैं। हालांकि, ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि जितने अच्छे से आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं उतना दूसरे व्यक्ति से या मैसेज से संभव नहीं है। इस कारण अकेले में आमने-सामने बैठकर मुद्दे को सुलझाना सबसे बेहतर होता है।
एक दूसरे की बातें ध्यान से सुनें
अगर आपका दोस्त नाराज है तो उसे बोलने का मौका दें और उसकी बातों को ध्यान से सुनें। इससे आप जान सके कि आखिर आपके रिश्ते में क्या परेशानी है। यही बात दूसरे दोस्त पर भी लागू होती है कि वह अपनी बात बोलने के बाद सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनें। अगर आप बीच में एक दूसरे की बात काटेंगे तो इससे बातें अधूरी ही रह जाएगी, जिससे गलतफहमी और बढ़ जाएगी।
अपने गुस्से पर काबू रखें
जब भी दोस्त के साथ अनबन होती है तो अक्सर लोग गुस्से में किसी तीसरे के सामने दोस्त के बारे में बहुत कुछ बोल देते हैं। ऐसा करना गलत है। दो दोस्तों के बीच की बात उन दोनों के बीच में ही रहनी चाहिए ताकि कोई तीसरा आप दोनों की लड़ाई का फायदा न उठा पाए। अगर आप गुस्से में हैं तो थोड़ा समय लें और जब दिमाग शांत हो जाए तो दोनों बैठकर आपस में मामला सुलझाए लें।
माफी मांगे और एक दूसरे का सम्मान करें
कभी-कभी हम दोस्त से बात करते हुए अनजाने में ऐसा कह देते हैं, जिससे उसे बुरा लग सकता है। ऐसी स्थिति में दोस्त से माफी मांग लेनी चाहिए। हालांकि, अगर आपको लगता है माफी मांगने के लिए अब देर हो गई तो समय की चिंता न करें क्योंकि एक माफी सब कुछ ठीक कर सकती है। इसी तरह दूसरे दोस्त को भी अपना अहंकार अलग रखकर दोस्त को माफ कर देना चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती है।
अपने रिश्ते को समय दें और उम्मीद बनाए रखें
दोस्त भले ही कभी-कभी नाराज हो जाते हैं, लेकिन एक समय के बाद उनकी नाराजगी अपने आप खत्म भी हो जाती है। इस कारण अगर आपका दोस्त नाराज हो जाए तो उसे उस विषय में सोचने का पूरा समय दें। अगर आपकी दोस्ती सच्ची है तो इस पर विश्वास रखें और उम्मीद बनाए रखें क्योंकि सच्चे और अच्छे दोस्त छोटी-मोटी बातों को टाल देते हैं और एक समय के बाद खुद से बात करने लगते हैं।