बाल दिवस को बच्चों के लिए खास बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
14 नवंबर को भारत बाल दिवस और जवाहरलाल नेहरू की 132 वीं जयंती मनाने जा रहा है। इस मौके पर स्कूल में बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा इस दिन माता-पिता भी अपने बच्चों को खुश और स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। आइए आज हम आपको बच्चों के लिए इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए पांच टिप्स बताते हैं।
कमरे को ऐसे सजाएं
अक्सर जन्मदिन पर गुब्बारों से सजे कमरे देखकर बच्चे बेहद खुश हो जाते हैं। उन्हें ऐसे सरप्राइज बहुत पसंद होते हैं। बाल दिवस के दिन बच्चों को स्पेशल फील करवाने के लिए उनके कमरे या घर के किसी एक कॉर्नर का चयन करें और उस जगह को गुब्बारे, रिबन, उनके पसंदीदा कार्टून के कट-आउट जैसी चीजों से सजाएं। बाल दिवस के दिन खूबसूरत सजावट के साथ अपने बच्चों की तस्वीरें क्लिक करके इसे यादगार बनाएं।
पसंदीदा रेस्तरां में ले जाएं
अगर आपको ऑफिस के कामों की वजह से घर की सजावट करने का टाइम नहीं मिल सकता तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बच्चों को अपना पसंदीदा खाना और बाहर घूमना बेहद पसंद होता है। इसलिए अपने बच्चों के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए आप उनके पसंदीदा रेस्तरां में जाकर उनके साथ खाना खा सकते हैं। ऐसा करके आप उनके दिन को स्पेशल बनाने में कामयाब हो सकते हैं।
गेम खेलकर बच्चों के साथ बिताएं वक्त
कुछ माता-पिता ऑफिस के काम की वजह से अपने बच्चों को ठीक तरह से समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में बाल दिवस के दिन वो ऑफिस से छुट्टी लेकर अपने बच्चों के साथ पूरा दिन घर पर ही रहकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसके लिए आप घर पर अपने बच्चों के साथ शतरंज, लूडो, स्क्रैबल और कैरम बोर्ड जैसे गेम्स खेल सकते हैं। इसके अलावा आप उनके साथ ढेर सारी बातचीत करके उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।
घर पर आयोजित कर सकते हैं बच्चों की पार्टी
बाल दिवस हर बच्चे के लिए बहुत ही खास होता है। ऐसे में ज्यादातर बच्चे अपने स्कूल या मोहल्ले के दोस्तों के साथ ये दिन बिताना पसंद करते हैं। इसलिए इस दिन आप अपने घर पर बच्चों की पार्टी का आयोजन करके उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। पार्टी में आप खाने के लिए केक, स्नैक्स और चॉकलेट जैसी बच्चों की पसंद की चीजें रख सकते हैं। अंत में गाना बजाकर बच्चों के साथ आप भी पार्टी का आनंद लें।
बच्चों के साथ उनकी पसंद की मूवी देखें
बच्चों को उनकी चीजों में माता-पिता की भागीदारी बेहद खुश कर देती है, इसलिए बाल दिवस के दिन उनके साथ कुछ स्पेशल करके आप अपने बच्चों को खुश कर सकते हैं। आप अपने बच्चों के साथ उनकी पसंदीदा मूवी देखकर एन्जॉय कर सकते हैं या फिर कोई बच्चों वाली मूवी दिखाकर उन्हें अच्छी सीख भी दे सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें चिड़ियाघर, संग्रहालय और थीम पार्क जैसे जगहों की भी यात्रा करवा सकते हैं।