वैलेंटाइन डे: डेट नाइट की योजना बना रहे हैं? अपने पार्टनर के लिए बनाएं ये स्नैक्स
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे पर डेट नाइट को खास बनाने के लिए स्वादिष्ट और अनोखे स्नैक्स का होना जरूरी है।
रोजमर्रा के खाने से हटकर कुछ नया ट्राई करना आपके साथी को खुश कर सकता है।
आइए आज हम आपको 5 ऐसी स्नैक्स रेसिपी बताते हैं, जो आपकी डेट नाइट को यादगार बना सकते हैं। ये रेसिपीज़ न केवल स्वाद में बेहतरीन हैं, बल्कि इन्हें बनाना भी आसान है।
#1
चीज़ स्टफ्ड मशरूम
चीज़ स्टफ्ड मशरूम एक बेहतरीन और अनोखा स्नैक है, जो आपकी डेट नाइट की शुरुआत को शानदार बना सकता है।
इसके लिए ताजे मशरूम लें और उनके अंदरूनी हिस्से को निकाल दें। अब इसमें क्रीम चीज़, हरी मिर्च, पत्तेदार धनिया और नमक मिलाकर भरें। इसे ओवन में बेक करें जब तक कि ऊपर से सुनहरा रंग ना आ जाए।
यह स्नैक हल्का होने के साथ-साथ बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।
#2
एवोकाडो टोस्ट
एवोकाडो टोस्ट एक हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प है, जो आपकी डेट नाइट को खास बना सकता है।
इसके लिए ताजे ब्रेड स्लाइस पर एवोकाडो का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट में नींबू का रस, नमक, और काली मिर्च मिलाएं ताकि इसका स्वाद बढ़िया हो जाए। ऊपर से चेरी टमाटर या जैतून डालकर इसे सजाएं।
यह स्नैक जल्दी तैयार हो जाता है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। इसे आप अपनी डेट नाइट में जरूर शामिल करें।
#3
पालक कॉर्न कबाब
पालक कॉर्न कबाब एक पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्प है, जिसे आप अपनी डेट नाइट पर पेश कर सकते हैं।
इसे बनाने के लिए उबले हुए मकई के दाने, बारीक कटी पालक की पत्तियां, उबला आलू, अदरक-लहसुन का पेस्ट और मसाले मिलाकर टिक्की तैयार करें। इन टिक्कियों को तवे पर हल्का सेंकें ताकि वे सुनहरे और कुरकुरे हो जाएं। इन्हें हरी चटनी या दही के साथ परोसें।
#4
फालाफल बॉल्स
फालाफल बॉल्स मिडिल ईस्टर्न ट्विस्ट देने वाला एक बेहतरीन स्नैक है, जिसे आप अपनी डेट नाइट पर आजमा सकते हैं।
इसे बनाने के लिए चने की दाल को भिगोकर पीस लें। इसमें बारीक कटा प्याज, धनिया पत्ती, अदरक-लहसुन का पेस्ट और मसाले मिलाएं। इस मिश्रण से छोटे गोले बनाएं और इन्हें डीप फ्राई करें जब तक कि ये सुनहरे और कुरकुरे न हो जाएं। इन्हें हरी चटनी या दही के साथ परोसें।
#5
गार्लिक ब्रेड विद हर्ब्स
गार्लिक ब्रेड विद हर्ब्स इटैलियन जायका देने वाला एक सरल लेकिन स्वादिष्ट स्नैक है, जिसे आप अपनी डेट नाइट पर पेश कर सकते हैं।
इसके लिए ताजे ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं और उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन समेत जड़ी-बूटियों का मिश्रण फैलाएं, फिर इसे ओवन में बेक करें जब तक कि वह कुरकुरी और सुनहरी ना हो जाए।
इस स्नैक का स्वाद हर किसी को पसंद आएगा और यह आपकी डेट नाइट को खास बनाने में मदद करेगा।