इन 5 स्मार्ट तरीकों से घूमते समय बचा सकते हैं पैसा, यात्रा में आएगा मजा
क्या है खबर?
अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए हर बार यात्रा का खर्च कम करना आसान नहीं होता। हालांकि, अगर आप कुछ स्मार्ट तरीके अपनाते हैं तो यात्रा के दौरान आपका बजट बिगड़ने की संभावना काफी हद तक कम हो सकती है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप यात्रा के दौरान पैसे बचा सकते हैं और यात्रा का पूरा मजा ले सकते हैं।
#1
यात्रा के लिए सही समय का करें चयन
यात्रा के लिए सही समय का चयन करना बहुत जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी पहाड़ी जगह पर जा रहे हैं तो वहां की यात्रा के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दौरान वहां का मौसम सुहावना रहता है, लेकिन सर्दियों में वहां पर पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा होती है, जिससे वहां की यात्रा का खर्च बढ़ सकता है। ऐसे में सर्दियों के बाद वहां की यात्रा करें।
#2
यात्रा के लिए करें सही योजना
किसी भी यात्रा के लिए योजना बनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले उन जगहों की सूची बनाएं, जहां आप घूमना चाहते हैं, फिर उन जगहों पर जाने के लिए सबसे पहले किस जगह से यात्रा शुरू करनी है, इसका चयन करें। इसके बाद उन जगहों तक पहुंचने के लिए परिवहन का चयन करें। इसके बाद उन जगहों पर रुकने के लिए होटल की बुकिंग करें। इस तरह की योजना बनाकर यात्रा करने से आपका बजट भी बचेगा।
#3
समय-समय पर चेक करते रहें टिकट की कीमतें
अधिकतर लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि समय-समय पर टिकट की कीमतें बदलती रहती हैं। ऐसे में अगर आप टिकट खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखेंगे तो आपको टिकट पर अच्छी छूट मिल सकती है। इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली वेबसाइट्स और ऐप्स का सहारा ले सकते हैं। यहां पर आपको टिकट की कीमतों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
#4
ऑफ सीजन में करें यात्रा
अगर आपको ज्यादा पैसे बचाने हैं तो अपनी यात्रा के लिए ऐसे समय का चयन करें जब कम लोग यात्रा करते हैं। उदाहरण के लिए जून से अगस्त तक का समय बारिश का होता है, जिस वजह से कई पर्यटक घूमने के लिए बाहर नहीं निकलते हैं। ऐसे में अगर आप इस मौसम में घूमने के लिए निकलते हैं तो न केवल आपको होटल और टिकट्स पर छूट मिलेगी।
#5
स्थानीय परिवहन का करें इस्तेमाल
यात्रा के दौरान ज्यादा पैसे खर्च होने की एक बड़ी वजह है रोजाना टैक्सी या ऑटो का इस्तेमाल करना। ऐसे में बेहतर होगा कि आप यात्रा के दौरान स्थानीय परिवहन का इस्तेमाल करें। इससे आपका काफी पैसा बचेगा। इसके लिए आप बस, मेट्रो या ट्राम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पहाड़ी जगह पर घूमने जा रहे हैं तो वहां की लोकल गाड़ी का इस्तेमाल करें। इससे आपको पैसे भी बचेंगे और यात्रा का मजा भी मिलेगा।