पहाड़ों की यात्रा पर सेल्फी लेते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकती है दुर्घटना
मानसून के मौसम में लोगों को पहाड़ी इलाकों की यात्रा करना बेहद पसंद होता है। हालांकि, इस मौसम में पहाड़ों पर घूमते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। पहाड़ी इलाकों में प्रवेश करते ही लोग सेल्फी और तस्वीरें खींचने लगते हैं। पहाड़ों पर सेल्फी लेते हुए इन दिनों कई लोगों के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ऐसे में आपको पहाड़ों की यात्रा पर सेल्फी लेते वक्त सुरक्षित रहने के लिए ये सावधानियां बरतनी चाहिए।
तस्वीर की जगह आस-पास के परिवेश का रखें ध्यान
अक्सर लोग पहाड़ी इलाकों में सेल्फी खींचते समय पैर फिसलने के कारण खाई में गिर जाते हैं। ऐसे में आपको पहाड़ों की यात्रा करते समय तस्वीर खींचने से पहले आस-पास के परिवेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कैमरे में क्या दिख रहा है ये देखने के बजाय अपनी नजरें इस पर केंद्रित करें कि आप कहां जा रहे हैं और आपके पैर कहां पड़ रहे हैं। सेल्फी खींचने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पैर मजबूती से टिके हुए हों।
खतरे वाले स्थानों पर न जाएं
पहाड़ों की यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने के लिए आपको खतरे से भरी जगहों पर गलती से भी नहीं जाना चाहिए। ऐसी जगहों या सड़कों आदि पर जाने से बचें, जहां कोई अन्य व्यक्ति न जा रहा हो। इसके अलावा मानसून के दौरान जंगल वाली जगहों पर सेल्फी लेते समय सांप जैसे जेहरीले जानवर भी आ सकते हैं या कोई दुर्घटना भी हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा की आप भीड़-भाड़ वाले सुरक्षित स्थानों पर ही सेल्फी खींचें।
खाई या ढ़लान से दूर खड़े होकर सेल्फी खीचें
पहाड़ी इलाकों में बारिश होने पर मिट्टी गीली हो जाती है, जिससे भूस्खलन का खतरा रहता है। ऐसे में ढ़लान या खाई वाली जगहों पर सेल्फी लेते समय आप नीचे गिर सकते हैं और बुरी तरह से जख्मी हो सकते हैं। ढ़लान वाली जगहों से दूर हटकर ही सेल्फी खीचें। ऐसे स्थानों पर आप तस्वीर खींचने के लिए सेल्फी-स्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो लंबी हो जाती हैं और इनके कारण आपको खाई के पास भी नहीं जाना पड़ेगा।
झरनों पर जाने से परहेज करें
किसी झरने को देखते ही लोग उसके पास जाकर सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। आपको झरनों के पास खड़े होकर सेल्फी नहीं खींचनी चाहिए, क्योंकि वे अप्रत्याशित होते हैं। झरनों का जलप्रवाह बिना किसी चेतावनी के कुछ ही सेकंड में बदल सकता है। इसके अलावा, आपको झरनों पर जाने से पहले बारिश के जूते भी पहनने चाहिए। आप मानसून के मौसम में सुविधाजनक यात्रा करने के लिए ये चीजें अपने पास रखें।
फिसलने वाले जूते-चप्पल न पहनें
यात्रा के दौरान सभी लोग सबसे खूबसूरत दिखना चाहते हैं। ऐसे में वे अपने सबसे सुंदर कपड़े और जूते-चप्पल पहनते हैं। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में आपको हील वाली सैंडल या फिसलने वाले जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए। इस तरह के जूते व चप्पलों से सेल्फी लेते वक्त फिसलकर गिरने का खतरा बढ़ जाता है। आपको पहाड़ी इलाकों में बारिश के जूते या अच्छी ग्रिप वाले जूते ही पहनने चाहिए। इसके अलावा, आप अच्छी गुणवत्ता वाली चप्पलें भी पहन सकते हैं।