पार्टी के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट, दिखेंगी स्टाइलिश और खूबसूरत
क्या है खबर?
किसी भी पार्टी में जाने के लिए हर किसी को एक अच्छे आउटफिट की तलाश रहती है।
खासतौर पर महिलाएं अपने आउटफिट और लुक पर अधिक ध्यान देती हैं ताकि वे पार्टी में आकर्षित और स्टाइलिश दिख सकें।
इसके बारे में अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको पार्टी में पहनने के लिए 5 बेहतरीन कपड़ों के लिए टिप्स बताएंगे।
ये पार्टी आउटफिट्स हर महिला की अलमारी में जरूर होने चाहिए।
#1
काले रंग की ड्रेस
लिटिल ब्लैक ड्रेस यानी LBD कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती। ऐसी ड्रेस बेहद स्टाइलिश दिखती है और मिनटों में पार्टी वाला लुक देती है।
इस वजह से महिलाओं की अलमारी में एक ब्लैक ड्रेस तो जरूर ही होनी चाहिए।
फुल ब्लैक लुक अपनाने के लिए आउटफिट के साथ एक लंबा और ब्लैक रंग का ब्लेजर पहनें, जिसमें गोल्डन बटन लगे हों।
इन्हें क्लच और बूट्स के साथ पेयर करें और क्लॉ इयररिंग्स भी पहनें।
#2
मैक्सी ड्रेस
आप पार्टी के मौके पर गोल्डन या सिल्वर रंग की मैक्सी ड्रेस भी पहन सकती हैं।
यह बहुत हल्की और आरामदायक होती है। इस ड्रेस को पहनकर आप पार्टी लुक में खूबसूरती और स्टाइल दोनों ही जोड़ सकती हैं।
इस आउटफिट के साथ आप हाई हील्स और हैंडबैग का इस्तेमाल करके अपने लुक को और निखार सकती हैं।
आप चाहें तो इसके साथ डेनिम जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
#3
जींस के साथ सिल्क टॉप
अगर जींस को सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो आप इसे किसी भी पार्टी में पहनकर आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।
जींस और टॉप का कॉम्बिनेशन ना सिर्फ कैजुअल लुक देगा बल्कि आरामदायक भी रहेगा। इस आउटफिट के साथ आप पूरी रात खुलकर डांस कर सकती हैं।
इसके लिए ब्लू स्ट्रेट-फिट जींस चुनें और इसे सिल्क टॉप के साथ पेयर करें।
हर लड़की के पास ये 5 तरह की जींस जरूर होनी चाहिए।
#4
जंपसूट
पार्टी में फुल वेस्टर्न और आकर्षक दिखने के लिए जंपसूट का चयन करें। यह एक बेहतरीन आउटफिट है, जो पार्टी के लिए बेहद आरामदायक है।
यह आउटफिट बहुत ही क्लासी और स्लिम लुक देता है। इसके साथ क्रिस्टल कॉइन इयररिंग्स, नी-हाई बूट्स और मैचिंग क्लच के साथ पार्टी लुक को पूरा करें।
इसके अलावा रात की पार्टी के लिए इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप करें।
#5
मेश टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट
हर महिला की अलमारी में पेंसिल स्कर्ट जरूर होनी चाहिए क्योंकि यह स्कर्ट आपको एक अच्छा आकार देने में मदद करती है।
यह आउटफिट आपकी खूबसूरती को निखारता है और आप इसे दिन में फॉर्मल लुक के लिए भी पहन सकती हैं।
वहीं अगर आप इसे शाम की पार्टी के लिए पहनना चाहती हैं तो इसके साथ काले रंग का मैश टॉप पेयर करें और इसके अंदर काले रंग की ब्रालेट पहनें।