मानसून के दौरान हर पुरुष के पास होने चाहिए ये 5 फुटवियर, होंगे कई फायदे
क्या है खबर?
मानसून में ऐसे फुटवियर्स का चयन करना चाहिए, जो बारिश के अनुकूल हो और उनमें पानी घुसने की संभावना भी न के बराबर हो।
इसके लिए आपके पास वॉटरप्रूफ और खुले फुटवियर्स होने चाहिए। अगर आप बंद फुटवियर्स पहते हैं और इनमें बारिश का पानी जाने के कारण पैरों में फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
आइए आज कुछ ऐसे आरामदायक फुटवियर्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें मानसून के दौरान पहनाना बेहतर रहता है।
#1
स्लाइड्स
पुरुषों के बीच स्लाइड्स रोजाना पहने जाने वाले फुटवियर्स के रूप में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं।
ये फुटवियर्स घर में पहनने के उद्देश्य से बाजार में बिकने शुरू हुए थे, लेकिन लोग इन्हें हर जगह पहनते हैं।
अच्छी बात यह है कि आप इन फुटवियर्स को हर मौसम में अलग-अलग पोशाकों के साथ पहन सकते हैं। ये बरसात के मौसम के लिए भी बहुत अच्छे हैं।
ये फुटवियर कैजुअल आउटफिट के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं।
#2
फ्लिप फ्लॉप
रबर और प्लास्टिक से बनी फ्लिप फ्लॉप चप्पल पैरों को बारिश के पानी से बचा सकते हैं। बारिश के दौरान घर से बाहर जाने के दौरान इन्हें पहनना बेहतर हो सकता है।
इन्हें रोजाना पहनना भी आरामदायक है। इसका कारण है कि इनसे पैरों में अच्छे से हवा लगती रहती है।
वैसे आजकल बाजार में कई तरह के फ्लिप फ्लॉप फुटवियर्स आ गए हैं, जिन्हें आप अपने साइज और पसंद के अनुसार अपने फैशन का हिस्सा बना सकते हैं।
#3
क्लाग्स
ये फुटवियर्स फिसलन से बचाने में काफी मददगार है और मानसून फैशन के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गए हैं।
ये हवादार, हल्के और वॉटरप्रूफ होने का एक अनूठा संयोजन प्रदान करते हैं, जो इन्हें मौसम के लिए एकदम सही बनाता है।
आजकल बाजार में कई तरह के रंग और डिजाइन में क्लाग्स फुटवियर उपलब्ध हैं।
आप अपनी पसंद और आउटफिट को देखते हुए इनका चयन कर सकते हैं और स्टाइलिश दिख सकते हैं।
#4
रबड़ वाले जूते
रबड़ वाले जूते को खासतौर से मानसून के लिए ही डिजाइन किया गया है और ये लंबे समय तक भी चलते हैं।
आप चाहें तो अपनी पसंद अनुसार कोई भी रबड़ वाले जूते खरीदकर उन्हें अपने मानसून फैशन का हिस्सा बना सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि रबड़ के जूते आपके पैरों को बारिश के पानी से बचाने के साथ-साथ आरामदायक भी होते हैं।
मानसून में महिलाएं इन 5 फुटवियर्स का चयन कर सकती है।
#5
म्यूल फुटवियर
म्यूल मानसून के लिए एकदम सही फुटवियर हैं।
ये एक तरह के जूते ही होते हैं, जो एड़ी की तरफ से खुले होते हैं और मुलायम फैब्रिक्स से बने होते हैं।
इन दिनों बाजार में कई तरह की हिल्स और फ्लैट्स में म्यूल फुटवियर्स मौजूद है, जिन्हें आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार खरीदकर अपने वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट्स के साथ टिमअप करके पहन सकते हैं।