Page Loader
सर्दियों के दौरान रूखी त्वचा वाली महिलाएं इस तरह करें मेकअप, लगेंगी बेहद खूबसूरत

सर्दियों के दौरान रूखी त्वचा वाली महिलाएं इस तरह करें मेकअप, लगेंगी बेहद खूबसूरत

लेखन अंजली
Dec 10, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

सर्दियों में रूखी त्वचा वाली महिलाओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनकी त्वचा पपड़ीदार हो जाती है या फिर सफेद-सी दिखने लगती है। इन समस्याओं से सुरक्षित रहने के लिए बेहतर होगा कि महिलाएं सही तरह से मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करें और इससे पहले चेहरे को त्वचा के प्रकार वाले फेस क्लींजर से साफ करें। इसके बाद इन 5 मेकअप टिप्स को अपनाएं, जिनसे त्वचा मॉइचश्चराइज रहेगी और आपको एलिगेंट लुक भी मिलेगा।

#1

SPF वाला मॉइस्चराइजर चुनें 

त्वचा को पोषण देने और सूरज की हानिकारक पैराबैंगनी किरणों से बचाने के लिए SPF वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको मॉइस्चराइजिंग और सनस्क्रीन जैसी 2 अलग-अलग क्रीम का लाभ एक ही क्रीम से मिल जाएगा, जिससे आपका कुछ समय भी बचेगा। इसके लिए अपनी त्वचा के हिसाब से ऐसा SPF मॉइस्चराइजर चुनें, जिससे आपको त्वचा संबंधी कोई समस्या न हो। रूखी त्वचा के लिए घर पर इस तरह मॉइस्चराइजर बनाएं

#2

कंसीलर है जरूरी 

कंसीलर चेहरे के काले धब्बों और मुहांसों को छिपा देता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। एक अच्छा और त्वचा के हिसाब से सही शेड का कंसीलर चुनें। आप अतिरिक्त लाभ के लिए SPF 20 वाला कंसीलर भी चुन सकती हैं। इसके अलावा कंसीलर को ठीक से ब्लेंड करने के लिए सही कंसीलर ब्लेंडिंग को चुनें। सही शेड के लिए कंसीलर खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

#3

हल्का और वाटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं 

अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से लंबे समय तक चलने वाले वाटरप्रूफ और हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। यह फाउंडेशन चेहरे के मेकअप को लंबे समय तक टिकाकर रखने में मदद करता है। अगर आपकी रूखी त्वचा है तो क्रीमी या फिर जेल आधारित फाउंडेशन लगाएं। आप चाहें तो फाउंडेशन नहीं भी लगा सकती हैं और इसकी बजाय कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

#4

ऐसे करें आंखों का मेकअप

जब सर्दियों के दौरान आंखों के मेकअप की बात आती है तो आपको सही संतुलन बनाने की जरूरत है। आंखों को स्मोकी लुक दें क्योंकि स्मोकी आईज हॉट और बोल्ड लुक देती हैं। साथ ही आंखो पर काजल, लाइनर और मस्कारा का बारीकी से इस्तेमाल करें। सर्दियों में आई मेकअप करते समय कलर्स का ध्यान रखें और लाइनर का चुनाव करते वक्त ब्लू, पर्पल और ग्रीन कलर्स का इस्तेमाल न करें।

#5

सही होना चाहिए लिपस्टिक का शेड

सर्दियों के दौरान होंठों का ख्याल रखना भी जरूरी है क्योंकि इस मौसम में ये काफी रूखे हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाना चाहती हैं तो रात के समय होंठों पर बादाम के तेल से मालिश जरुर करें। साथ ही जब भी आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करें तो उससे पहले होंठो पर लिप बाम लगा लें। इसके अलावा अपनी स्किन टोन के हिसाब से बोल्ड शेड्स का चुनाव करें।