मिश्रित त्वचा वाली महिलाएं मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा अच्छा लुक
मिश्रित त्वचा में कुछ हिस्से रूखे और कुछ तैलीय प्रभाव वाले होते हैं। ऐसे में कई बार मेकअप करते समय चेहरे के क्षेत्रों को समझना मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिससे आपका मेकअप खराब दिखने लगता है। अगर आपकी त्वचा भी इसी प्रकार की है और आपको भी मेकअप करते समय यही समस्या होती है तो नीचे बताए गए कुछ मेकअप टिप्स को जरूर अपनाएं।
त्वचा को 2 बार साफ करके मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी मिश्रित त्वचा है तो चेहरे पर पहले से लगे मेकअप, गंदगी और अतिरिक्त तेल को खत्म करने के लिए चेहरे को दो बार धोएं। इसके बाद एक सौम्य क्लींजर से त्वचा को साफ करें और फिर त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए क्रीम-आधारित क्लींजर का इस्तेमाल करें। अंत में त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक वॉटर-बेस्ड या जेल मॉइस्चराइजर लगाएं।
सही प्राइमर चुनना है जरूरी
मिश्रित त्वचा वाली महिलाएं मेकअप करते समय प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपका चेहरा पैची नहीं दिखेगा और मेकअप का बेस ठीक रहेगा। आप चेहरे को चिकना करने और दाग-धब्बों को कम करने के लिए मैटिफाइंग और ब्लरिंग प्राइमर चुनें। यह आपके मेकअप को आसानी से ब्लेंड करने में मदद करेगा। इसके अलावा चेहरे के सूखे क्षेत्रों पर हाइड्रेटिंग प्राइमर जरूर लगाएं। सभी महिलाएं चेहरे पर प्राइमर लगाते समय इन गलतियों को करने से बचें।
हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
मिश्रित त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग सीरम फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपको हल्की और अच्छी फिनिशिंग देने में मदद करता है, साथ ही लंबे समय तक आपके चेहरे को सुस्त और धब्बेदार दिखने से भी रोकता है। इसके अलावा आप पाउडर फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो हल्का कवरेज और एक अच्छा मैट फिनिश लुक देता है। आप इस फाउंडेशन को पूरे दिन तैलीय क्षेत्रों को टच-अप करने के लिए भी उपयोग कर सकती हैं।
वाटरप्रूफ कंसीलर है जरूरी
मिश्रित त्वचा वाली महिलाएं महीन रेखाओं और आंखों के नीचे के काले घेरे को छिपाने के लिए वॉटरप्रूफ मैट स्टिक कंसीलर का विकल्प चुन सकती हैं। हालांकि, इसे सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर की जगह ट्रांसलूसेंट पाउडर चुनें। यह हल्का होता है और आपके चेहरे के मेकअप को पैची नहीं बनाता है। इसके अलावा आप बनाना पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके चेहरे को चमकाएगा और तेल मुक्त रखेगा।
हाइलाइटर की जगह क्रीम ब्लश चुनें
मिश्रित त्वचा वाली महिलाएं अच्छे से मेकअप बेस लगाने के बाद गालों को गुलाबी करने के लिए हाइलाइटर की जगह क्रीम ब्लश चुनें। इसका क्रीमी टेक्सचर आपके मेकअप को बिल्कुल भी ड्राई नहीं दिखाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो जेल ब्लश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। चेहरे पर निखार लाने के लिए कौन-सी त्वचा के लोगों को किस तरह का ब्लश का उपयोग करना चाहिए, ये जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करें
सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को बरकरार रखने के लिए बढ़िया विकल्प है। इस कारण लंबे समय तक मेकअप टिकाने और तरोताजा रखने के लिए ऑयल-फ्री और मैट सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। अंत में होंठों पर मॉइस्चराइजर लगाकर एक नरम रंग की मैट लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को पूरा करें। आप इन तरीकों को अपनाकर घर पर मेकअप सेटिंग स्प्रे बना सकते हैं।