गर्मियों की शादी के दौरान मेकअप करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
कई महिलाएं शादी में हैवी मेकअप करके जाती हैं, लेकिन गर्मियों में ऐसा मेकअप खराब होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में बेहतर होगा कि महिलाएं सोच-समझकर और सही तरह से मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करें और इससे पहले चेहरे को त्वचा के प्रकार वाले फेस क्लींजर से साफ करें। आइए आज हम आपको गर्मियों की शादी के लिए 5 मेकअप टिप्स देते हैं, जो आपको मैट फिनिश और एलिगेंट लुक देने में मदद करेंगे।
प्राइमर का करें इस्तेमाल
प्राइमर सबसे महत्वपूर्ण मेकअप उत्पादों में से एक है, जो मेकअप को चेहरे पर लंबे समय तक बरकरार रखने में मदद करता है। इसके लिए ऑयल-फ्री और पानी आधारित प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की सतह लंबे समय तक चिकनी बनी रहती है। इसके अलावा आंखों के मेकअप को भी लंबे समय तक बनाए रखने के लिए पलकों पर आई प्राइमर का इस्तेमाल करें। घर पर प्राइमर बनाने के लिए ये 5 तरीके अपनाएं।
सही कंसीलर चुनें
अगर आप मेकअप ब्लंडर नहीं चाहती हैं तो सही कंसीलर शेड का इस्तेमाल करें। चेहरे के काले घेरे छिपाने के लिए पीले या नारंगी रंग का कंसीलर चुनें। वहीं चेहरे की लालिमा, मुंहासे या रैशेज को छिपाने के लिए हरे रंग का कंसीलर बेहतर रहेगा। अगर आपको अपनी अंडरटोन का पता है तो आपके लिए सही कंसीलर का चयन करना बेहद ही आसान हो सकता है।
ऑयल फ्री फाउंडेशन का करें इस्तेमाल
अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से लंबे समय तक चलने वाले और वाटरप्रूफ, ऑयल-फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। यह फाउंडेशन चेहरे के मेकअप को लंबे समय तक टिकाकर रखने में मदद करता है। अगर आपकी रूखी त्वचा है तो ऑयल-फ्री फाउंडेशन का इस्मेमाल करने से पहले अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर लगाएं। आप शीर फाउंडेशन भी ट्राई कर सकती हैं, जो त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। फाउंडेशन खरीदते समय इन बातों का खास ध्यान रखें।
मैट आई मेकअप रहेगा सही
आंखों के मेकअप को खराब होने से बचाने के लिए मैट काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करें। फ्लॉलेस मैट फिनिश के लिए आप फेल्ट-पेन लाइनर का इस्तेमाल करें, वहीं काले रंग की बजाय भूरे या सफेद रंग का काजल चुन सकते हैं। इसके साथ ही पेस्टल और बेज शेड्स में वॉटरप्रूफ मस्कारा और पाउडर बेस्ड आईशैडो का चयन किया जा सकता है। आईब्रो को घना दिखाने के लिए डार्क ब्राउन शेड वाला ब्रो-पाउडर लगाएं।
सही लिपस्टिक शेड लगाएं
जब शादी के मेकअप की बात आती है तो लिप शेड बहुत महत्वपूर्ण होता है। अपने होंठों को एक्सफोलिएट करके उन पर लिपबाम लगाएं। इसके बाद होंठों के लिए लंबे समय तक चलने वाली और मैट लिपस्टिक का चयन करें। अगर आपका ओवरऑल मेकअप न्यूड और म्यूट है तो आप डार्क रेड लिपस्टिक चुन सकती हैं। अगर आप स्मोकी आईज के लिए जा रही हैं तो एक न्यूड लिप कलर पूरे लुक को सूट करेगा।