शादी के दिन दुल्हन न करें मेकअप से जुड़ी ये गलतियां, लुक हो सकता है खराब
क्या है खबर?
शादी का दिन हर महिला के जीवन का सबसे खास दिन होता है। इतने अहम मौके पर सभी दुल्हन पार्लर जा कर मेकअप करवाती हैं, ताकि वे सबसे खूबसूरत लग सें।
हालांकि, कुछ महिलाएं अपनी रंगत और चेहरे के आकार के मुताबिक मेकअप लुक नहीं चुनती हैं, जिससे उनका चेहरा भड़कीला लगने लगता है।
अगर आप अपनी शादी पर मेकअप से जुड़ी ये आम गलतियां करेंगी तो आपका लुक खराब हो सकता है।
#1
त्वचा की देखभाल पर ध्यान न देना
आपकी शादी का मेकअप तभी अच्छा लगेगा, जब आपकी त्वचा अंदरूनी तौर पर स्वस्थ होगी।
अगर आप शादी से कुछ हफ्ते पहले से ही अपनी त्वचा की देखभाल नहीं करेंगी तो आपका मेकअप केकी या फटा-फटा नजर आएगा।
इसके लिए हफ्तों पहले से ही त्वचा विशेषज्ञ की सलाह लेकर अपनी त्वचा के अनुसार सही स्किनकेयर रूटीन बनवाएं। त्वचा को नमीयुक्त रखने के लिए सही मॉइस्चराइजर, सीरम, टोनर और रासायनिक ट्रीटमेंट का सहारा लेती रहें।
#2
मेकअप ट्रायल न लेना
कई महिलाएं केवल ऑनलाइन तस्वीरों को देखकर ही मेकअप आर्टिस्ट बुक कर लेती हैं। हालांकि, जब शादी का दिन आता है तो ज्यादातर महिलाओं को अपनी पसंद का मेकअप नहीं मिलता और उनका लुक खराब हो जाता है।
ऐसे में जरूरी होता है कि आप मेकअप आर्टिस्ट बुक करने से पहले उनका मेकअप ट्रायल जरूर लें। इससे आप उनके मेकअप स्टाइल को समझ सकेंगी और अपनी जरूरतों को बताकर सही लुक तैयार करवा सकेंगी।
#3
रंगत से बहुत हल्का मेकअप करवाना
भारत में गोरे रंग को इतनी प्राथमिकता दी जाती है कि सांवली रंगत वाली महिलाएं भी शादी वाले दिन बेहद गोरी होने का प्रयास करती हैं।
इसके लिए वे अपनी रंगत से कई गुना हल्का फाउंडेशन इस्तेमाल कर लेती हैं और उनकी असल सुंदरता उसके पीछे छिप-सी जाती है।
आपको हमेशा अपनी रंगत से मेल खाता हुआ मेकअप ही करवाना चाहिए, जो आपके प्राकृतिक फीचर्स को निखार सके, न की आपको असामान्य रूप से गोरा कर सके।
#4
चेहरे के आकार को दिमाग में न रखना
शादी के मेकअप के दौरान आपको अपने चेहरे के आकार को भी ध्यान में रखना चाहिए। हर महिला का चेहरा अलग आकार का होता है, जिसके मुताबिक मेकअप करवाना सबसे शानदार लुक प्रदान कर सकता है।
अगर आपका चेहरा गोल है तो ऐसा मेकअप लुक चुनें, जिससे वह पतला और लंबा दिखाई दे। वहीं, लंबे चेहरे वाली महिलाओं को ऐसा मेकअप करवाना चाहिए, जो उनके चेहरे को गोल दिखाए।
जानिए आप अपने चेहरे के मुताबिक मेकअप कैसे कर सकती हैं।
जानकारी
टचअप का सामान साथ न रखना
शादी वाले दिन दुल्हन के पर्स में ब्लोटिंग पेपर, मस्कारा, लिपस्टिक, कॉम्पैक्ट, ब्लश और हाइलाइटर जरूर होना चाहिए। ये उत्पाद टचअप करने के काम आते हैं, ताकि समय के साथ आपका मेकअप छूट न जाए।