कई मेकअप उत्पादों का विकल्प बन सकता है फेशियल ऑयल, जानिए 5 इस्तेमाल
फेशियल ऑयल चेहरे पर लगाया जाने वाला पोषक तत्वों से भरपूर तेल होता है। यह चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने और इसे हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करने में भी सहायक है। आप चाहें तो कई तरह के मेकअप उत्पादों के विकल्प के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आज फेशियल ऑयल से जुड़े 5 मेकअप हैक्स जानते हैं।
बतौर प्राइमर करें इस्तेमाल
साफ चेहरे पर मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने के बाद मेकअप बेस के लिए प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अगर आपका प्राइमर खत्म हो गया है तो फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। यह हल्का होता है और जल्दी से त्वचा में अवशोषित हो जाता है, जिससे आपको मेकअप के लिए एक अच्छा बेस मिल सकता है। आप चाहें तो घर पर खुद भी इन 5 तरीकों से फेस प्राइमर बना सकते हैं।
सूखे फाउंडेशन को कर सकता है ठीक
अगर लिक्विड फाउंडेशन का कम इस्तेमाल किया जाए तो यह रखे-रखे सूखने लगता है और जरूरत के समय बोतल से निकलता ही नहीं है। इस समस्या को तुरंत ठीक करने के लिए फाउंडेशन की बोतल में फेशियल ऑयल की 8-10 बूंदें डालें और इसे अच्छे से शेक करें। इससे फाउंडेशन पहले जैसा हो जाएगा और काम भी ज्यादा अच्छे तरीके से करेगा। अगर आपका फाउंडेशन हल्का है तो हल्के फाउंडेशन को इन 5 टिप्स से ठीक करें।
आईशैडो को करता है गहरा
अगर आपका आईशैडो हल्का है तो इसे गहरा करने के लिए भी आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आईशैडो ब्रश को फेशियल ऑयल में डुबोएं और फिर अपना पसंदीदा आईशैडो लें। इसके बाद आईशैडो को बंद आंखों पर लगाएं। ध्यान रखें कि ब्रश को ऑयल से बहुत अधिक नहीं भिगोना है। इससे आईशैडो आंखों से नीचे गिरने लगेगा। आप बाजार में मौजूद आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिपबाम की तरह लगाएं
रूखेपन के कारण होंठ फटते हैं और अगर वक्त रहते इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए तो कई बार होंठ इतने फट जाते हैं कि उनसे खून तक निकलने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए रोजाना होंठों पर लिपबाम लगाएं। अगर आपके पास लिपबाम नहीं है तो आप उसकी जगह फेशियल ऑयल को बतौर लिपबाम इस्तेमाल कर सकती हैं। लिपबाम के ये 5 हैक्स आपके कई कामों को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं।
मेकअप साफ करने में भी है मददगार
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो इसके विकल्प के तौर पर भी फेशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कॉटन पैड पर थोड़ा-सा फेशियल ऑयल लें और फिर उससे मेकअप को हल्के हाथों से पोंछ सें। इससे आपका सारा मेकअप आसानी से हट जाएगा। यह न सिर्फ त्वचा की कोमलता से सफाई करेगा, बल्कि यह किसी भी तरह के नुकसान से बचाने और मॉइस्चराइज करने में भी कारगर है।