गर्मियों की छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए इन 5 भारतीय हिल स्टेशन का करें रुख
गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए हिल स्टेशन सबसे बेहतरीन विकल्प है। हिल स्टेशन का वातावरण और आकर्षक नजारें जहां आपको मंत्रमुग्ध करेंगे, वहीं आप कई एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ भी उठा सकते है। इसके लिए आपको किसी विदेशी जगह का रुख करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में भी कई खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं। आइए आज हम आपको भारत के 5 हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं, जो छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए अच्छे हैं।
रानीखेत
उत्तराखंड में स्थित रानीखेत एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। 1,869 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह छावनी शहर प्राकृतिक प्रेमियों को आकर्षित करता है। यहां की सैर आपको धरती पर जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ रानीखेत एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। वहां जाकर आप झूला देवी मंदिर, द्वाराहाट, भालू बांध, चौबटिया गार्डन और उपट गोल्फ कोर्स नामक जगहों का रुख कर सकते हैं।
मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। यह हर साल अपने असीमित आकर्षणों की वजह से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह पर्यटन स्थल मनमोह लेने वाली वादियों, धार्मिक स्थल, झरने, राष्ट्रीय उद्यान और एडवेंचर गतिविधियों के लिए आदर्श माना जाता है। वहां के मुख्य आकर्षणों में सोलंग वैली, हिडिंबा देवी मंदिर, ब्यास नदी और रोहतांग पास आदि शामिल हैं।
माउंट आबू
राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन जहां अक्सर पर्यटकों का तांता सा लगा रहता है। वहां की हसीन वादियां और प्राकृतिक दृश्य आने वाले पर्यटकों के दिल और दिमाग पर एक जादू-सा कर देते हैं। वहां जाकर आप कई लोकप्रिय पर्यटन स्थलों जैसे गुरू शिखर, नक्की झील में बोटिंग, सनसेट पॉइंट, अचलेश्वर महादेव मंदिर, ट्रेवर का टैंक, वन्यजीव अभयारण्य और टॉड रॉक आदि को अपनी घूमने वाली जगहों की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
माथेरान
महाराष्ट्र में स्थित माथेरान सबसे अधिक पर्यावरण के अनुकूल स्थानों में से एक है, जिसको "महाराष्ट्र का उपहार" भी कहा जाता है। माथेरान एशिया का एकमात्र ऑटोमोबाइल मुक्त हिल स्टेशन है, जिसमें लगभग 38 ऐसे खूबसूरत स्थान हैं, जो घाटियों और उनके आसपास की पहाड़ियों के लुभावने दृश्य पेश करते हैं। वहां जाकर आप चेर्लोट्ट लेक, लुईसा पॉइंट, अंबरनाथ मंदिर, वन ट्री हिल और गार्बेट पॉइंट का रुख जरूर कर सकते हैं।
गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार जंगलों वाली पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। जम्मू-कश्मीर का यह हिल स्टेशन ऐसा खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां पर कई तरह की बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की गई है। हनीमून डेस्टिनेशन के अलावा गुलमर्ग को एडवेंचर हब के रूप में भी विकसित किया गया है क्योंकि यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग और माउंटेनियरिंग (IISM) स्थित है।