Page Loader
रक्षाबंधन को बनाएं खास, भाई को सरप्राइज करने के लिए बहन दें ये 5 उपहार 
रक्षाबंधन पर भाई को देने के लिए गिफ्ट आइडिया (तस्वीर: फ्रीपिक)

रक्षाबंधन को बनाएं खास, भाई को सरप्राइज करने के लिए बहन दें ये 5 उपहार 

लेखन गौसिया
Aug 27, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार देशभर में 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और बदले में भाई उन्हें उपहार देते हैं। हालांकि, अब लोग अलग-अलग अंदाज में इस त्यौहार का जश्न मनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार कुछ अलग करने की सोच रही हैं तो इस मौके पर भाई को भी उपहार देकर उन्हें सरप्राइज कर दीजिए। आइये आज भाइयों के लिए गिफ्ट आइडिया जानते हैं।

#1

शौक से संबंधित चीजें दें

रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपने भाई को उसकी पसंदीदा और शौक से संबंधित कुछ उपहार दे सकती हैं। अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है तो उसे वर्कआउट गियर, फिटनेस ट्रैकर या एक फिटनेस ऐप की मेंबरशिप उपहार में देने पर विचार करें। अगर आपका भाई डिजिटल उपकरण का शौकीन है तो उसे ब्लूटूथ ऑडियो स्पीकर, अच्छी गुणवत्ता वाला हेडफोन या स्मार्टवॉच उपहार में दें। ये सभी उपहार ट्रेंड में भी हैं।

#2

मजेदार गतिविधियां प्लान करें 

बहनें इस त्यौहार पर अपने भाई के लिए कोई मजेदार गतिविधियां प्लान करके उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं। इसके लिए आप अपने भाई के साथ फाइंड आउट मूवी, बोर्ड गेम्स, डम्ब शरेड्स आदि खेल सकती हैं। अगर आपका भाई खाने का शौकीन है तो उसके पसंदीदा रेस्टोरेंट जाएं या ऐसी जगह का चयन करें, जहां आप भाई के साथ बचपन में जाती हो। इससे आप दोनों की अच्छी और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।

#3

पर्सनलाइज्ड चॉकलेट बॉक्स 

अगर आपका भाई छोटा है और उसे चॉकलेट पसंद है तो उसके लिए यह उपहार सबसे बेहतरीन है। इसके लिए कस्टम-निर्मित चॉकलेट बॉक्स चुनें और फिर उसमें ढेर सारी चॉकलेट रखें। आप चाहें तो बॉक्स के कवर पर भाई का नाम कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। हालांकि, अगर आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है तो आप बाजार से चॉकलेट हैंपर भी खरीद सकती हैं। चॉकलेट की जगह आप मिठाई और साथ में फोटे फ्रेम भी उपहार में दे सकती हैं।

#4

घूमने का प्लान बनाएं

इस खास मौके पर आप अपने भाई के साथ घूमने का प्लान भी बना सकती हैं। हालांकि, जगह चुनते वक्त अपने भाई की पसंद का ख्याल जरूर रखें। अगर आपके भाई को साहसिक गतिविधियां करने का शौक है तो ऐसी जगह चुनें, जहां पर वह स्काइडाइव, व्हाइट-वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग आदि का अनुभव ले सके। इसके अतिरिक्त अगर भाई प्रकृति प्रेमी है तो उसी से संबंधित किसी जगह का चयन करें।

#5

ग्रूमिंग किट दें

अच्छा दिखना हर किसी को पसंद होता है, इसलिए इस त्यौहार पर बहन अपने भाई को एक ग्रूमिंग किट भी उपहार में दे सकती है। इस किट में एक अच्छा रेजर, शेविंग क्रीम, आफ्टरशेव और खुशबू जैसी जरूरी चीजें पैक करना बिल्कुल न भूलें। इसके अलावा आप इसमें एक कंघी, हेयर जेल या दाढ़ी का तेल भी शामिल कर सकती हैं। इस किट को देखकर आपका भाई बहुत खुश हो जाएगा क्योंकि ये सभी चीजें उसके उपयोग की होंगी।