इस रक्षाबंधन को बनाएं खास, भाई-बहनों के साथ इन 5 खूबसूरत जगहों की करें यात्रा
रक्षाबंधन भाई-बहन के विशेष बंधन का सम्मान करने वाला त्यौहार है, जो नजदीक आ रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और बदले में भाई उन्हें उपहार देते हैं। रक्षाबंधन का जश्न मनाने का यह एक सामान्य तरीका है, लेकिन अगर आप इस बार कुछ खास करके इसे यादगार बनाना चाहते हैं तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप अपने भाई-बहनों के साथ यात्रा करने की योजना बना सकते हैं।
मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। इस समय मनाली जाना उतना महंगा नहीं होगा, जितना पीक सीजन के दौरान होता है। इस कारण आप भाई-बहनों के साथ यहां जाने की योजना बना सकते हैं। यह पर्यटन स्थल मनमोहक वादियों, धार्मिक स्थलों, झरनों, राष्ट्रीय उद्यान और एडवेंचर गतिविधियों के लिए आदर्श माना जाता है। यहां आकर आप सोलांग वैली, हिडिंबा देवी मंदिर और रोहतांग पास नामक जगहों पर घूम सकते हैं।
कूर्ग
कर्नाटक के कूर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप अपने भाई-बहनों के साथ मजेदार और यादगार पल बिता सकते हैं। अगर आप कूर्ग जाने का प्लान बनाते हैं तो वहां के एबी फॉल्स का रुख जरूर करें। फोटोग्राफी और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद खास है। इसके अलावा कूर्ग के मुख्य आकर्षणों में मदिकेरी किला, ताडियनडामोल चोटी और पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य शामिल है।
शिलांग
शिलांग भारत के उत्तर-पूर्वी में बसा मेघालय का एक खूबसूरत शहर है, जो पहाड़ियों पर बसा हुआ है। यह अपने प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है, इसलिए यह पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र भी है। यहां के पहाड़ और खूबसूरत हरियाली की वजह से यहां हर महीने शानदार मौसम रहता है। ऐसे में त्यौहार का जश्न मनाने के लिए आप भाई-बहनों के साथ इस जगह का रुख कर सकते हैं।
गोवा
गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तटों, मौज-मस्ती वाली नाइट लाइफ और सीफूड के लिए जाना जाता है। यहां आमतौर पर लोग दोस्तों के साथ जाना पसंद करते हैं, लेकिन यहां पर स्थित समुद्र तटों पर आप अपने भाई-बहनों के साथ यादगार समय बिता सकते हैं। इसके अलावा यहां के क्रूज में जाकर आप मजेदार खाना खा सकते हैं और डांस करके एन्जॉय कर सकते हैं। यहां अंजुना, अरपोरा, पालोलेम, कैलंगुट और बागा जैसे रेतीले समुद्र तटों को देखना न भूलें।
अल्लेप्पी
केरल का अल्लेप्पी शहर अपने समुद्र तट, मंदिर और पारंपरिक बोट रेस के लिए जाना जाता है। यहां के आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस सेंटर्स भी बहुत प्रसिद्ध हैं। यहां के बैकवॉटर्स हाउसबोट्स के कारण इस जगह को 'भारत का वेनिस' भी कहा जाता है। इसके जरिए आप अल्लेप्पी के ग्रामीण इलाकों की भी यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा क्यूएसटी एंड आर ब्लॉक, अलप्पुझा बीच, कयाल, चंबाकुलम चर्च आदि यहां के मुख्य आकर्षण हैं।