पार्टनर को बनाना है अप्रैल फूल? ये 5 प्रैंक रहेंगे सबसे मजेदार, आजमाकर जरूर देखें
क्या है खबर?
आज दुनियाभर के लोग अप्रैल फूल दिवस मना रहे हैं, जो कि मस्ती करने का सबसे अच्छा मौका होता है।
अगर आपको अपने पार्टनर के साथ प्रैंक करना पसंद है तो इस दिन का फायदा जरूर उठाएं।
आज के लेख में हम आपको 5 ऐसे मजेदार तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आपके पार्टनर अप्रैल फूल भी बन जाएंगे और उन्हें कानों-कान खबर भी नहीं लगेगी।
इन्हें अपनाकर आप जीवनभर की यादें भी बना सकेंगे।
#1
ओरियो बिस्कुट वाला प्रैंक करें
ओरियो बिस्कुट बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद होता है। यह चॉकलेट वाले बिस्कुट होते हैं, जिनके बीच में बेहद स्वादिष्ट क्रीम भरी होती है।
आप इसका इस्तेमाल करके एक शानदार प्रैंक कर सकते हैं। इसके लिए ओरियो बिस्कुट की क्रीम निकालकर उसमें कोलगेट भर दें।
सफेद होने की वजह से वह बिलकुल क्रीम जैसा दिखेगा और आपके पार्टनर जब उसे खाएंगे तो उनकी शक्ल देखने लायक होगी।
#2
साबुन का इस्तेमाल करके बेवकूफ बनाएं
क्या हो अगर आपके पार्टनर नहाने जाएं और उनके साबुन से झाग ही न निकले? यह मजेदार प्रैंक करना बेहद आसान है, जिसके लिए आपको नेल पॉलिश और साबुन की जरूरत पड़ेगी।
अपने पार्टनर के साबुन पर किसी भी रंग की नेल पॉलिश की एक लेयर लगा दें। इसके बाद उसे उसकी सही जगह पर रख दें।
वह साबुन को घिस-घिसकर थक जाएंगे, लेकिन उससे झाग बिलकुल नहीं निकलेगा। लिहाजा, उन्हें यह प्रैंक जिंदगीभर याद रहेगा।
#3
प्रैंक SMS भेजकर परेशान करें
इन दिनों मोबाइल पर नकली SMS आना आम बात हो गई है। हालांकि, अगर ये लगातार आते ही जाएं तो कोई भी परेशान हो जाएगा।
आप अपने पार्टनर के मोबाइल पर स्पैम मैसेज भेज-भेजकर उन्हें अप्रैल फूल बना सकते हैं। प्ले स्टोर पर कई ऐप्स उपलब्ध रहते हैं, जिन पर नंबर डालते ही उस पर लगातार 100 से ज्यादा मैसेज आने शुरू हो जाते हैं।
ये मैसेज नकली कंपनी द्वारा भेजे जाएंगे और इन्हें देखकर पार्टनर अपना सिर पकड़ लेंगे।
#4
सब्जी वाले केक पॉप खिलाएं
आपने केक पॉप तो जरूर खाए होंगे, जो चॉकलेट में डुबोए हुए लॉलीपॉप के आकार के केक होते हैं।
अगर, आपके पार्टनर को मीठा खाना पसंद है तो आप उनके साथ केक पॉप वाला मस्ती भरा प्रैंक कर सकते हैं।
बाजार से ब्रसल स्प्राउट खरीदकर लाएं और उन्हें चॉकलेट से कवर करके स्ट्रॉ में लगाकर अपने पार्टनर को दें।
वह जैसे ही उसे खाएंगे उन्हें कड़वापन महसूस होगा और उनका चेहरा देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
#5
तोहफे भेजने वाला प्रैंक अपनाएं
अपने पार्टनर को तोहफे भेजना प्यार जताने का अच्छा तरीका होता है। हालांकि, यह उन्हें बेवकूफ बनाने की बढ़िया तरकीब हो सकती है।
अप्रैल फूल बनाने के लिए अपने पार्टनर के घर पर ढेर सारे तोहफे या खाने का सामान भिजवा दें। सभी चीजों को ऑनलाइन आर्डर करें और COD चुनकर भेजें।
जब वह तोहफे देखेंगे तो खुशी से झूम उठेंगे। फिर पैसे देने की बात सुनकर वह हैरान-परेशान हो जाएंगे। बाद में उन्हें तोहफों के पैसे लौटकर खुश करें।