दिवाली पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए महिलाओं को अपनाने चाहिए ये 5 मेकअप लुक
दिवाली खुशियों का त्योहार है, जिसके दौरान चारों तरफ जगमगाती हुई रोशनी दिखाई देती है। यह हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, जो इस साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली के दिन सभी महिलाएं नई और खूबसूरत पारंपरिक पोशाकें पहनती हैं। हालांकि, त्योहार पर तैयार होने के लिए मेकअप करना भी जरूरी होता है। आज के मेकअप टिप्स में जानिए दिवाली के 5 शानदार मेकअप लुक, जिन्हें आजमाकर आप सबसे सुंदर दिखेंगी और आपका चेहरा भी चमकेगा ।
स्मोकी आई लुक
दिवाली पर रात के समय ही उत्सव मनता है और पूजा होती है। रात के वक्त के लिए स्मोकी आई लुक सबसे बेहतरीन रहता है। इसमें आखों पर गहरे रंगों वाला आई शैडो लगाया जाता है और बाकी मेकअप हल्का रखा जाता है। इसके लिए आखों पर काजल या काला आई शैडो लगाएं और उसे ब्रश की मदद से स्मज कर लें। अब अपने गालों पर पीच रंग का ब्लश और होंठों पर भूरे या मैरून रंग की लिपस्टिक लगाएं।
न्यूड मेकअप लुक
दिवाली के त्योहार पर अगर आप बेहद भारी काम वाला कपड़ा पहन रही हैं, तो उसके साथ न्यूड मेकअप कैरी करें। इस मेकअप लुक से आप अपने चेहरे को निखार सकेंगी और बेहद एलिगेंट नजर आएंगी। न्यूड मेकअप लुक के लिए सबसे पहले फाउंडेशन और कंसीलर लगाएं और गालों पर नारंगी ब्लश लगा लें। अब अपनी आखों पर भूरे रंग का आई शैडो लगाएं और होंठों पर पीच रंग की लिपस्टिक लगा लें।
चमकीली आखों वाला लुक
अगर आपको मेकअप करने का शौक है और आप अपने चेहरे पर अधिक चमक चाहती हैं तो चमकीली आखों वाला मेकअप लुक आपके लिए अच्छा रहेगा। इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश और हाइलाइटर लगाकर बेस मेकअप करें। अब अपनी आखों पर कपड़े से मेल खाता हुआ चमकीला आई शैडो और आई लाइनर लगाएं। इस लुक के साथ गुलाबी या भूरे रंग की लिपस्टिक अच्छी लगेगी।
गुलाबी टोन वाला लुक
आज कल महिलाओं के बीच गुलाबी टोन वाले मेकअप का चलन बढ़ रहा है। आप भी इस लुक को अपनाकर दिवाली के दिन सबसे खूबसूरत और शानदार दिख सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फाउंडेशन और कंसीलर लगाएं। अब अपनी आखों पर गुलाबी आई शैडो लगाएं, गालों पर गुलाबी ब्लश लगाएं और हाइलाइटर भी इस्तेमाल करें। इस मेकअप लुक के साथ भूरे या न्यूड रंग की लिपस्टिक खूब जंचेगी। दिवाली पर पहनने के लिए महिलाएं ये कपड़े चुन सकती हैं।
बोल्ड आई लाइनर और लिपस्टिक वाला लुक
दिवाली जैसे खास त्योहार पर आप अपना मेकअप बोल्ड भी रख सकती हैं। इसके लिए बेहद बोल्ड यानि मोटा आई लाइनर लगाएं और होठों पर गाढ़े रंग की लिपस्टिक कैरी करें। इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले आखों में मोटा विंग्ड आई लाइनर लगाएं और काजल भी इस्तेमाल करें। अपने बेस मेकअप को हल्का रखते हुए होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगा लें। इस लुक को आजमाकर आप अलग दिखेंगी और सबकी नजरें आप पर ही होंगी।