
दिवाली पर पहनने के लिए महिलाएं चुनें ये 5 बेहतरीन कपड़े, दिखेंगी खूबसूरत
क्या है खबर?
दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है और लोगों ने इसकी तैयारी करना भी शुरू कर दिया है।
इस खास दिन सभी लड़कियां अच्छे कपड़े की तलाश में रहती हैं, जिससे वे औरों से अलग, खूबसूरत और ग्लैमरस दिख सकें।
अगर आप भी कुछ ऐसे ही यूनिक कपड़ों की तलाश में हैं तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आज हम आपको दिवाली के लिए 5 सुंदर कपड़ों के टिप्स बताएंगे।
#1
पहले से सिली हुई साड़ी
साड़ियां कभी भी फैशन के बाहर नहीं जाती है। हालांकि, अगर आप साड़ी पहनना नहीं जानतीं या फिर आपको इसे कैरी करने में परेशानी होती है तो पहले से सिली साड़ी आपके लिए सही विकल्प है।
यह एक ऐसी साड़ी होती है, जिसमें प्लीट्स पहले से ही बने होते हैं। इसमें पेटीकोट की जरुरत भी नहीं होती है।
इस साड़ी को शादीशुदा महिलाओं के साथ-साथ लड़कियां भी पहन सकती हैं।
इस आउटफिट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग जरूर पहनें।
#2
अनारकली सूट
अगर आप इस बार अधिक चमक वाले कपड़ों की बजाय कुछ साधारण, लेकिन अच्छे आउटफिट की तलाश कर रहीं हैं तो अनारकली सूट चुनें।
यह आउटफिट बाजार में अब कई प्रकार और डिजाइन के आते हैं, जो बेहद खूबसूरत होते हैं।
इसके साथ बालों को खुला रखें और झुमका पहनें। यह आपको एलिगेंट लुक दे सकता है।
इसके अलावा फुटवियर में अनारकली के साथ बढ़िया मैचिंग जूती पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
#3
पारंपरिक कुर्ती और प्लाजो
इस दिवाली कुछ नया और दिलचस्प पहनने के लिए पारंपरिक कुर्ती के साथ प्लाजो या पैंट ट्राई करें।
आप अपनी इच्छानुसार क्लासिक रंग या फिर पेस्टल रंग चुन सकती हैं और एक बेहतरीन फ्यूजन वियर पहन सकती हैं।
अपने लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस आउटफिट के साथ ज्वेलरी और खूबसूरत-सी जूती जरूर पहनें।
इसके अलावा हल्का और नेचुरल मेकअप करके अपने लुक को पूरा करें। नेचुरल मेकअप के लिए ये टिप्स अपनाएं।
#4
लहंगा
दिवाली पर पहनने के लिए लहंगा भी एक अच्छा आउटफिट है। आप इसे किसी भी मौके पर पहनें, यह हर किसी में फिट हो जाता है और आपको एक ग्लैमरस लुक देता है।
आप लहंगे को दिवाली पूजा में पहन सकती हैं और यह आउटफिट सबसे अलग और आकर्षक दिखेगा।
लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें।
इसके अलावा बिंदी भी जरूर लगाएं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
#5
पैंट सूट
पैंट सूट फैशन के बदलते दौर में सदाबहार बना हुआ है इसलिए यह दिवाली के लिए एक अच्छा विकल्प है। आप इसके साथ ब्लेजर भी पहन सकते हैं।
यह आउटफिट त्योहार के समय पहनने के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है।
इस लुक के साथ हल्की ज्वेलरी पहनें और हल्का मेकअप करें। इससे आपको एलिगेंट लुक मिलेगा।
दिवाली पर पुरुष ये कपड़े पहन सकते हैं। इससे वे स्टाइलिश और यूनिक दिख सकेंगे।