क्रिसमस 2022: बच्चों को दिए जा सकते हैं ये 5 उपयोगी और क्रिएटिव गिफ्ट्स
क्या है खबर?
विदेशों में क्रिसमस का काफी क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन भारत में भी कई ईसाई लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण है और कई भारतीय लोग तो इसे अपने बच्चों के लिए सेलिब्रेट करते हैं।
इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता सांता क्लॉज की तरह बच्चों को गिफ्ट देकर खुश करते हैं।
हालांकि, इस बार आपको समझ नहीं आ रहा कि उन्हें क्या गिफ्ट देना चाहिए तो आइए आज हम आपको इसके लिए कुछ विकल्प बताते हैं।
#1
एक साल से कम उम्र के बच्चे को दें बेबी वॉकर
कई खिलौनों के साथ एक प्लेरूम को बिगाड़ने की बजाय अपने बच्चे को एक बेबी वॉकर गिफ्ट में दें।
जब वे अपना पहला कदम उठाने के लिए तैयार होते हैं तो यह उनके गिरने और चोट लगने की संभावना को कम करके घर में इधर-उधर खेलने में मदद करता है।
बेबी वॉकर को बच्चों के लिए आकर्षक बनाने के लिए इसमें लाइट म्यूजिक की व्यवस्था करवाएं या इसमें छोटे-छोटे खिलौने टांगे।
#2
पोलरॉइड कैमरा
फोटो क्लिक करने के बाद तुरंत उसका प्रिंट निकालने के लिए अपने पांच साल के बच्चे को पोलरॉइड कैमरा गिफ्ट करना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
ये कैमरे रिफिल वाले फिल्म पेपर के साथ आते हैं और इसमें बच्चे अपनी पसंद की किसी भी तस्वीर में स्टिकर, फिल्टर और बॉर्डर आदि जोड़ सकते हैं।
यह आपके छोटे फोटोग्राफर को व्यस्त रखने का भी अच्छा तरीका हो सकता है।
#3
प्लेहाउस टेंट
आप अपने पांच से छह साल तक के बच्चे को प्लेहाउस टेंट भी गिफ्ट्स कर सकते हैं।
इससे बच्चे को अपना अलग पर्सनल सेप्स मिलेगा, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है।
बच्चे को एक फोल्डेबल प्लेहाउस टेंट गिफ्ट करें, जिसे वे जहां चाहें वहां लगाकर उसमें खेल सकता है।
ध्यान रखें कि प्लेहाउस टेंट पर्यावरण के अनुकूल और ऑर्गेनिक सामग्रियों से बना हो।
#4
ड्राइंग किट
अगर आपके बच्चे को ड्राइंग करना पसंद है तो उसे एक ड्राइंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
यह आपके बच्चों को अपनी क्रिएटिविटी को आपके साथ साझा करने की क्षमता देगा और इस प्रक्रिया में उनकी प्रतिभा का पता लगाया जा सकेगा।
गिफ्ट के रूप में ड्राइंग किट देना आपके बच्चे को विशेष महसूस कराने के सबसे दिलचस्प और सकारात्मक विकल्पों में से एक है।
#5
हैंडमेड गिफ्ट बॉस्केट बनाकर दें
आप चाहें तो बच्चे को क्रिसमस पर एक हैंडमेड गिफ्ट बॉस्केट भी बनाकर दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि उसमें सिर्फ बच्चे की पसंदीदा चीजें ही होनी चाहिए।
आप बॉस्केट के लिए लकड़ी की टोकरियां, रंगीन रिबन, स्कॉच टेप और एक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद इसके अंदर क्रिसमस कुकीज, चॉकलेट्स, कैंडीज और क्रिसमस एसेसरीज जैसे कुछ गिफ्ट भी रख सकते हैं।