हर दुल्हन को जरूर पता होने चाहिए ये 5 मेकअप टिप्स
हर किसी के जीवन में शादी का खास महत्व होता है। इस दौरान दुल्हन को कई चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है, जिसमें उसका लुक सबसे अहम है। अच्छे लुक के लिए दुल्हन को अपने पहनावे और ज्वेलरी के साथ-साथ मेकअप पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है। सही मेकअप दुल्हन की सुंदरता को बढ़ाता है। आइए आज पांच ऐसे मेकअप टिप्स जानते हैं, जो हर दुल्हन को पता होने चाहिए।
मेकअप से पहले त्वचा को करें साफ
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को एक माइल्ड फेस क्लींजर से अच्छी तरह साफ करें। फिर अपने चेहरे को मॉइस्चराइज करने के बाद सीरम लगाएं। इसके बाद चेहरे पर उच्च SPF वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं, फिर चाहे सुबह का समय हो या रात का। अपने मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए चेहरे पर वॉटर-रेसिस्टेंट और एंटी-शाइन प्राइमर जरूर लगाएं।
सही कंसीलर चुनें
अगर आप अपनी शादी में मेकअप ब्लंडर नहीं चाहती हैं तो सही कंसीलर शेड का इस्तेमाल करें। चेहरे के काले घेरे छिपाने के लिए पीले या नारंगी रंग का कंसीलर चुनें। वहीं चेहरे की लालिमा, मुंहासे या रैशेज को छिपाने के लिए हरे रंग का कंसीलर बेहतर रहेगा। अगर आपको अपनी अंडरटोन का पता है तो आपके लिए सही कंसीलर का चयन करना बेहद ही आसान हो सकता है।
परफेक्ट फाउंडेशन शेड का करें इस्तेमाल
अगर आपकी त्वचा रूखी है तो मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज युक्त फाउंडेशन चुनें, वहीं तैलीय त्वचा वाली लड़कियों के लिए मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। इसके अलावा ऐसा फाउंडेशन शेड चुनें जो आपकी चेहरे की टोन और गर्दन की टोन को एक जैसा दिखाए। अगर आप लाइटवेट फिनिश चाहती हैं तो एयरब्रश फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप शीर फाउंडेशन भी ट्राई कर सकती हैं जो त्वचा को अंदर से ग्लोइंग बनाता है।
बॉडी मेकअप लगाएं
जब आप शादी की साड़ी, लहंगा या गाउन पहनती हैं तो सिर्फ आपका चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ, पैर और कमर की त्वचा भी दिखती है। इसलिए इन जगहों पर भी याद से मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन लगाएं। इसके अलावा अपनी कॉलरबोन को हाईलाइट करने के लिए इस पर थोड़ा गोल्ड शिमर पाउडर जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपके पूरे शरीर को एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा।
सही लिपस्टिक शेड चुनें
जब दुल्हन के मेकअप की बात आती है तो लिप शेड बहुत महत्वपूर्ण होता है। अपने होंठों को एक्सफोलिएट करके उन पर लिपबाम लगाएं। इसके बाद अपने होंठों के लिए लंबे समय तक चलने वाली और मैट लिपस्टिक का चयन करें। अगर आपका ओवरऑल मेकअप न्यूड और म्यूट है तो आप डार्क रेड लिपस्टिक चुन सकती हैं। अगर आप स्मोकी आईज के लिए जा रही हैं तो एक न्यूड लिपकलर पूरे लुक को सूट करेगा।