नए साल के लंबे सप्ताहांत पर इन जगहों का करें रुख, जश्न का मजा होगा दोगुना
नया साल आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और इस अवसर पर लंबा सप्ताहांत भी है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार इसे मनाने के लिए कहां जाएं ताकि आपके लिए यह पल यादगार रहें तो भारत में ऐसी बहुत सी जगहें हैं। आइए आज हम आपको इसके लिए 5 शानदार जगहे बताते हैं, जहां परिवार या फिर दोस्तों के साथ जाकर नए साल का मजा दोगुना हो सकता है।
सोलंग वैली (हिमाचल प्रदेश)
अगर आप एडवेंचर गतिविधियों के शौकीन हैं तो आपके लिए सोलंग वैली एक बेहतरीन जगह है। यह समुद्र तल से लगभग 8,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और नए साल के जश्न के लिए जब आप यहां जाएंगे तो ये जगह बर्फ से ढकी मिलेगी। इस दौरान आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग आदि का आनंद ले सकते हैं, जबकि गर्मियों के महीनों के दौरान आप यहां जाकर जोरबिंग, केबल कार और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं।
ऊटी (तमिलनाडु)
अगर आप अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी जगह की तलाशा में हैं तो ऊटी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह तमिलनाडु एक बहुत ही खूबसूत हिल स्टेशन है, जो नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा है। यहां की सैर आपको धरती पर जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि चाय और कॉफी के बागान, लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ ऊटी एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है।
जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (उत्तराखंड)
उत्तराखंड में स्थित जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी में गांधी चौक से लगभग 6 किलोमीटर दूर है। यहां से दून घाटी के शानदार दृश्य दिखते हैं। इसे 1832 में बनाया गया था और यह कैंपिंग, पिकनिक और एडवेंचर आउटिंग के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यह सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का एक शानदार नजारा भी प्रस्तुत करता है। यहां आपका नए साल का जश्न यादगार रहेगा। इसलिए यहां जाने पर विचार करें।
उदयपुर (राजस्थान)
नए साल का जश्न मनाने के लिए उदयपुर का चयन भी किया जा सकता है। यह राजस्थान में स्थित कई झीलों से सुशोभित शहर हैं। इसी वजह से इसे 'पूर्व का वेनिस' और 'झीलों की नगरी' भी कहा जाता है। यहां की मंत्रमुग्ध करने वाली झीलें काफी समय से पर्यटकों को लुभाती आ रही है क्योंकि ये आपको हरे-भरे खेत, संकरे रास्तों और सुंदर गांवों के मनमोहक दृश्यों में दिखाती हैं।
फागू (हिमाचल प्रदेश)
शिमला से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित फागू एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जहां आप अपने शहरी जीवन से कुछ पल की राहत पाकर सुरम्य परिदृश्यों के बीच अपने नए साल के लंबे सप्ताहांत का आनंद ले सकते हैं। यह जगह हमेशा कोहरे में घिरी रहती है, इसलिए यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आप दार्जिलिंग में हैं। इसके अतिरिक्त यहां की हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा फागू को रोमांटिक जगह बनाता है।