कोरियन खाने के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये पांच रेस्टोरेंट्स, एक बार जरूर करें ट्राई
पिछले कुछ सालों में कोरियन कल्चर का प्रभाव काफी बढ़ा है, फिर चाहें इसका कारण कोरियन ब्यूटी हो, गाने हों या फिर कोरिया के पॉपुलर ड्रामा हों। इन सबके साथ-साथ कोरियन खाना भी अब भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप भी खान-पान के शौकीन हैं और कोरियन खाना ट्राई करना चाहते हैं तो आप दिल्ली के इन पांच रेस्टोरेंट्स में बेझिझक जा सकते हैं।
गंग द पैलेस (Gung The Palace)
कोरियन रेस्टोरेंट्स की सूची में सबसे पहले 'गंग द पैलेस' का नाम आता है जो दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित है। यहां आपको जायकेदार कोरियन खाना और अच्छा वातावरण मिलेगा। यहां की सर्विस भी आपको बेहद पसंद आएगी। यहां पर आप डोनक्कासेउ ओमेरिस और नक्जी जियोंगोल डिश ट्राई कर सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के खाने पर करीब 1,500 रुपये तक का खर्च आता है।
कैफे ऐट कोरियन कल्चर सेंटर (Cafe At Korean Culture Center)
कोरियन रेस्टोरेंट्स की सूची में दूसरा नाम 'कैफे ऐट कोरियन कल्चर सेंटर' का है जो लाजपत नगर-4 में स्थित है। यहां आपको स्वादिष्ट कोरियन खाने के साथ-साथ पीने के लिए बहुत से ऑप्शन मिलेंगे। यहां बैठने के लिए कई विकल्प हैं, इसलिए आप अपने दोस्तों के साथ यहां एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पर आपको कई प्रकार के डिशेज के विकल्प मिलेंगे। इस रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के खाने पर मात्र 400 से 500 रुपये तक खर्च आएगा।
बुसान कोरियन रेस्टोरेंट (Busan Korean Restaurant)
तीसरा रेस्टोरेंट बुसान कोरियन रेस्टोरेंट है, जो मजनूं का टिला में स्थित है। यहां आपको लाजवाब और विभिन्न कोरियन खानों के साथ-साथ शानदार वातावरण मिलेगा। यहां पर समय बिताना आपको काफी पसंद आएगा क्योंकि इस रेस्टोरेंट का सेटअप भी बहुत सुंदर है। यहां पर आप हेमुल पा जीन और सो कल्बी जिम डिश ट्राई कर सकती हैं। इस रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के खाने पर मात्र 500 रुपये तक का खर्च आएगा।
किआ कैफे (Kia's Cafe)
चौथा नाम किआ कैफे है जो लाजपत नगर-2 में स्थित है। यहां पर विभिन्न प्रकार के कोरियन डिश मिल पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन जितनी भी डिश उपलब्ध हैं, वो सब कमाल की हैं। सर्दियों में यहां आकर लंच या डिनर करना बहुत अच्छा और शानदार रहेगा। यहां पर आप किंबाप और रेमन डिश ट्राई कर सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के खाने पर 550 से 600 रुपये तक का खर्च आता है।
कोरिस रेस्टोरेंट (Kori's)
इसके अलावा सफदरजंग में मौजूद कोरिस रेस्टोरेंट में खाने के साथ-साथ बेहतरीन सर्विस दी जाती है। यहां आप ताजा हर्बल कोरियन चाय जैसे कि ओक्ससु यम-चा, मेमिल-चा और इंसम-चा को भी ट्राई कर सकते हैं।