
गर्मियों की छुट्टियों के लिए बेहतरीन हैं ये 5 हिल स्टेशन, जरूर जाएं घूमने
क्या है खबर?
गर्मी का मौसम अपने साथ उमस और चिपचिपाहट लेकर आता है, जो काफी परेशान कर सकता है।
अगर आप इनसे बचने के लिए ऐसी जगह जाने की योजना बना रहे हैं, जहां का मौसम ठंडा रहे तो इसके लिए हिल स्टेशन सबसे सही हैं।
आइए आज हम आपको पांच ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं, जो गर्मियों की छुट्टियों का मजा लेने के साथ-साथ आपको ठंडक का अहसास भी दिला सकते हैं।
#1
किन्नौर (हिमाचल प्रदेश)
किन्नौर हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है, जो तिब्बत की सीमा से सटा हुआ है। यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।
यहां आप रिकांग पियो, सांगला घाट, चितकुल, सांगला, स्पेलिंग, मूसो, फुंडर, कोटखाई, नाको, पूह, बुशहर घाटी, शिमला, सांगला नदी, ब्रह्मकुंड झरना, राकचम गांव, किन्नौर किला और किन्नौर मंदिर आदि जगहों पर जाकर उनके नजारों का आनंद ले सकते हैं।
#2
माउंट आबू (राजस्थान)
राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित है। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है।
यहां आने वाले पर्यटक नक्की झील, टोड रॉक, गुरु शिखर, अचलगढ़ किला, दत्तात्रेय मंदिर, अडहर देवी मंदिर, राणकपुर जैन मंदिर, माउंट आबू बोटिंग क्लब, ट्रेकिंग और माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों पर जाकर इनका लुत्फ उठा सकते हैं।
आप चाहें तो यहां से वन्यजीव अभयारण्य भी देख सकते हैं।
#3
चोपता (उत्तराखंड)
उत्तराखंड में स्थित चोपता को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। यह जगह अपने हरे-भरे जंगलों के लिए जानी जाती है।
चोपता में आप टंगनाथ, चौडांसरी, देवकुंड, चंद्रशिला, उदकनाथ मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, असीम बुग्याल, मकोट, रुद्रनाथ मंदिर और मखमली सरोवर जैसी जगहों पर जाकर उनके नजारों का आनंद ले सकते हैं।
यहां आकर आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं क्योंकि यहां ट्रेकिंग के कई रास्ते हैं।
#4
गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)
जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग एक छोटा-सा शहर है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।
गुलमर्ग में आप गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य, गुलमर्ग गोंडोला, अरेबट ट्रेक, खिलाड़ियों का गांव, अलपथार झील, बाबा रजींदर सिंह समाधि, क्रेडा भवन, मैक्लॉडगंज, शोपियां घाटी, नेशनल पार्क और हरी-भरी वादियों जैसी जगहों पर जाकर उनके नजारों का आनंद ले सकते हैं।
यहां आकर आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
#5
लोनावला (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र में स्थित लोनावला एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो अपने झरनों, पहाड़ियों और गुफाओं के लिए जाना जाता है।
यहां आकर आप लोनावला झील, लोहागढ़ किला, भुशी डैम, कारला गुफाएं, राजमाची किला, कोंडाना गुफाएं, टाइगर पॉइंट, पातालविहीर गुफाएं, दारशान पॉइंट, भृगु मंदिर, कोंडाना गुफाएं, वागा वाघा झरना, कर्वे बांध, मेंढक पॉइंट, लोनावला झरना, कंडाला घाट, गोल्डन वैली, दारशान पॉइंट, कर्वे बांध, मेंढक पॉइंट और लोनावला झील जैसी जगहों पर जाकर उनके नजारों का आनंद ले सकते हैं।