करवा चौथ: पति अपनी पत्नी को दें ये उपहार, दिन बन जाएगा खास
करवा चौथ इस साल 1 नवंबर को है। यह सुहागन महिलाओं के लिए एक खास त्योहार है। इस अवसर पर विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र, समृद्धि और सुरक्षा के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दौरान पति भी अपनी पत्नी को कुछ न कुछ उपहार देकर उन्हें स्पेशल महसूस करवाते हैं। अगर आप इस बार थोड़े असमंजस में हैं कि अपनी पत्नी को क्या उपहार दें तो नीचे लिखे कुछ गिफ्ट आइडिया आपके काम आ सकते हैं।
पारंपरिक साड़ी
साड़ी महिलाओं के सबसे लोकप्रिय और पारंपरिक कपड़ों में से एक है। यह कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाती है। करवा चौथ के दिन भी ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनकर ही पूजा करती हैं। ऐसे में पति अपनी पत्नी को इस मौके पर पहनने के लिए एक खूबसूरत और क्लासी साड़ी उपहार में दे सकते हैं। महिलाएं चाहें तो इन 5 यूनिक तरीकों से भी साड़ी पहन सकती हैं।
गहनें
अगर पति के पास अच्छा-खासा बजट है तो वे इस मौके पर अपनी पत्नी को सोने के गहनें भी दे सकते हैं। दरअसल, ज्यादातर महिलाओं को गहनें बहुत पसंद होते हैं इसलिए यह उपहार उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देंगे। इसके लिए पति अंगूठी, कंगन, कड़ा या हार का सेट आदि कुछ भी खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट कम है तो आप चांदी का सामान जैसे पायल और ब्रेसलेट भी खरीद सकते हैं।
पार्लर पैकेज
ज्यादातर महिलाएं घर के काम के कारण खुद के लिए समय ही नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में इस खास मौके पर पति अपनी पत्नी को स्पेशल महसूस करवाने के लिए उनके लिए सैलून और ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे मेनिक्योर-पेडिक्योर, फेशियल और हेयर स्पा का पैकेज बुक करें। त्योहार और करवा चौथ के मौके पर लगभग सभी सैलून और पार्लर में कई सेवाएं विशेष पैकेज डिस्काउंट पर होती हैं इसलिए यह एक बजट फ्रेंडली उपहार भी है।
शौक से संबंधित उपहार
करवा चौथ के खास मौके पर पति अपनी पत्नी को उसकी पसंदीदा और शौक से संबंधित कुछ उपहार भी दे सकते है। अगर आपकी पत्नी फिटनेस फ्रीक है तो उसे वर्कआउट गियर, फिटनेस ट्रैकर या एक फिटनेस ऐप की मेंबरशिप उपहार में देने पर विचार करें। वहीं अगर आपकी पत्नी को डिजिटल उपकरण का शौकीन है तो उसे ब्लूटूथ ऑडियो स्पीकर, अच्छी गुणवत्ता वाला हेडफोन या स्मार्टवॉच उपहार में दें। ये सभी उपहार ट्रेंड में भी हैं।
पत्नी के साथ घूमने का प्लान बनाएं
पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने की योजना भी बना सकते हैं और करवा चौथ वाले दिन उन्हें टिकट उपहार में दे सकते हैं। हालांकि, जगह चुनते वक्त पत्नी की पसंद का ख्याल जरूर रखें। अगर आपकी पत्नी को साहसिक गतिविधियां करने का शौक है तो ऐसी जगह चुनें, जहां पर वह स्काइडाइव, व्हाइट-वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग आदि का अनुभव ले सकें। इसके अलावा अगर पत्नी प्रकृति प्रेमी है तो उसी से संबंधित किसी जगह का चयन करें।