Page Loader
गोल चेहरे वाली महिलाओं पर खूब जंचेंगी ये 4 हेयर स्टाइल, चहरा लगेगा पतला और प्यारा

गोल चेहरे वाली महिलाओं पर खूब जंचेंगी ये 4 हेयर स्टाइल, चहरा लगेगा पतला और प्यारा

लेखन सयाली
Apr 15, 2025
03:45 pm

क्या है खबर?

जिन महिलाओं का चेहरा गोल होता है वे अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि उन पर कौन-सा हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। वे रोजाना ऐसी हेयर स्टाइल बनाने की कश्मकश में रहती हैं, जो उनके चेहरे को पतला और लंबा दिखाएं। अंडाकार या गोल चेहरे वाली महिलाओं पर ऐसी हेयर स्टाइल जंचती हैं, जिनके जरिए बालों में वॉल्यूम आ जाती है। अगर आपका चेहरा गोल है तो आपको बाहर जाते समय ये 4 सुंदर हेयर स्टाइल बनानी चाहिए।

#1

आधे बाल बांधकर क्लच करें

गोल चेहरे वाली महिलाओं पर आधे बंधे हुए बाल सबसे अच्छे लगते हैं। इसके लिए सबसे पहले आगे की ओर लटें निकालें ओर ऊपर के बालों को पीछे की ओर ले जाकर क्लच कर लें। क्लच किए हुए बालों को हल्का ऊपर उठा लें, जिससे चेहरा लंबा और पतला दिखाई देने लगेगा। साथ ही, आगे की ओर निकाली हुई लटें भी चेहरे को पतला दिखाने में मदद करेंगी। आधे खुले हुए बालों को आगे रखकर आप और सुंदर दिखेंगी।

#2

ढीली ब्रेड बनाएं

भारतीय महिलाओं पर गुथी हुई चोटी यानि ब्रेड बहुत सुंदर लगती हैं। हालांकि, गोल चेहरे वाली महिलाओं को सीधी ब्रेड के बजाय साइड ब्रेड बनाकर देखनी चाहिए। बालों को किसी एक ओर गुथें और चोटी को थोड़ा ढीला ही रहने दें। इससे लोगों का ध्यान आपके चेहरे के बजाए आपकी सुंदर हेयर स्टाइल पर जाएगा और आपका चेहरा लंबा भी दिखाई देगा। लुक को निखारने के लिए आप ऊपर की और पफ भी बना सकती हैं।

#3

ऊंची पोनीटेल बांधें

इन दिनों ज्यादातर महिलाएं बीच की मांग निकालकर पोनी या बन बना लेती हैं। हालांकि, गोल चेहरे वाली महिलाओं पर यह हेयर स्टाइल अच्छी नहीं लगती, क्योंकि इससे चेहरा भरा हुआ दिखाई देता है। ऐसे में आपको अपने बालों में आगे की ओर लटें निकालनी चाहिए और हल्का पफ बनाकर टाइट पोनीटेल बांध लेनी चाहिए। इससे आपका चेहरा पीछे की ओर खिंचा हुआ दिखाई देगा और पतले होने का भ्रम पैदा होगा।

#4

लोअर जूड़ा बनाएं

रात के समय पार्टी में जाने के लिए जूड़ा बनाना सही रहता है। हालांकि, साधारण तरीके से बनाया गया जूड़ा गोल चेहरे वाली महिलाओं पर कुछ खास नहीं लगता। आपको आपके बालों में साइड पार्टिंग करके उन्हें आगे से ट्विस्ट करना चाहिए और पिन कर लेना चाहिए। इसके बाद खुले हुए बालों को समेटकर ढीला जूड़ा बनाना चाहिए, जो ऊपर के बजाय नीचे की ओर बंधा हो। साथ ही चेहरे को फ्रेम करने के लिए लटें भी निकाल लें।