
कर्नाटक में जीका वायरस से संक्रमित मिली 5 साल की बच्ची, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
क्या है खबर?
कर्नाटक के रायचूर जिले में एक पांच साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। यह राज्य का पहला मामला बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात बरतने की सलाह जारी की गई है।
विभाग ने पिछले दिनों तीन नमूने पुणे लैब में भेजे थे। उनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि बच्ची में जीका वायरस पाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर का कहना है कि सरकार सतर्क है।
जानकारी
उत्तर प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र में आ चुके हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कर्नाटक में यह पहला मामला है।
इससे पहले यह उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में सामने आ चुका है।
उन्होंने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया के करीब 10 प्रतिशत मामले पुणे लैब भेजे गए और उनमें से एक में वायरस मिला।
बता दें कि वायरस एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, इसका पहला मरीज यूगांडा में 1947 में मिला था। यह गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है।